केके पाठक ने तालिबानी फरमान लिया वापस, स्कूलों की टाइमिंग बदली, जानें नया टाइम टेबल
इस वक्त बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने अपने आदेश को बदलते हुए स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया है
PATNA: इस वक्त बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने अपने आदेश को बदलते हुए स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया है. बिहार में अब सुबह 6 बजे से 10 बजे तक ही अब विद्यालय का संचालन होगा. केके पाठक ने यह आदेश सिर्फ प्रारंभिक विद्यालयों के लिए जारी किया है. क्लास 1 से 8 तक के लिए विद्यालय समय में परिवर्तन किया है.
मिशन दक्ष और विशेष कक्षाओं के लिए राहत नहीं दी गई है. जानकारी के अनुसार मिशन दक्ष की कक्षाएं पूर्व की भांति संचालित होंगी. माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद ने 8 जून तक के लिए आदेश जारी किया है.