BPSC 68वीं परीक्षा में टॉपर बनी पटना की प्रियांगी मेहता, दूसरे स्थान पर अरवल के अनुभव ने मारी बाजी, टॉप 10 में 6 लड़कियां

बिहार लोक सेवा आयोग ने 68वीं सफल उम्मीदवारों के रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया है। इसबार बीपीएससी 68वीं परीक्षा परिणाम में सफल अभ्यर्थी में टॉपर बनी है प्रियांगी मेहता

BPSC 68वीं परीक्षा में टॉपर बनी पटना की प्रियांगी मेहता, दूसरे स्थान पर अरवल के अनुभव ने मारी बाजी, टॉप 10 में 6 लड़कियां

PATNA: बिहार लोक सेवा आयोग ने 68वीं सफल उम्मीदवारों के रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया है। इसबार बीपीएससी 68वीं परीक्षा परिणाम में सफल अभ्यर्थी में टॉपर बनी है प्रियांगी मेहता। कुल 767 अभ्यर्थी सफल हुए थे। इसके बाद फाइनल रिजल्ट में 322 अभ्यर्थी का फाइनल रिजल्ट निकला है।

आपको बता दें कि बीएससी टॉपर प्रियांगी मेहता पटना के संदलपुर की रहने वाली है। उन्होंने प्रथम प्रयास में ही बीएससी की परीक्षा में टॉप किया है। यूपीएससी का मेंस सफल होने के बाद इंटरव्यू की तैयारी में अभी जुटी हुई है। पटना के सत्यम इंटरनेशनल स्कूल से दसवीं की पढ़ाई की थीइंटर की पढ़ाई अरविंद महिला कॉलेज से करने के बीएचयूसे राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की

बीपीएससी टॉपर प्रियांगी मेहता के पिता मिथिलेश कुमार ने बताया कि बेटियों को कभी बोझ नहीं समझना चाहिए। उन्हें पूर्ण विश्वास है कि यूपीएससी में भी टॉप करेगी। बचपन से ही पढ़ने में प्रियंका मेघावी थी। इनका के पिता मिथलेश कुमार इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग सेंटर के शॉप चलते हैं वही मां अर्चना देवी ग्रहणी हैं।

पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट