पटना एयरपोर्ट से फर्जी सीबीआई अधिकारी गिरफ्तार, सीआईएसएफ के जवानों ने ऐसे दबोचा..?

राजधानी पटना में सीबीआई के एक फर्जी अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है। मामला पटना के हवाई अड्डा थाना क्षेत्र का है। दरअसल, गुरुवार को पटना एयरपोर्ट परिसर से एक युवक को जांच के दौरान संदिग्ध परिस्थिति में पकड़ा गया, जिसके पास से सीबीआई अधिकारी का दो फर्जी आईकार्ड बरामद किया गया है।

पटना एयरपोर्ट से फर्जी सीबीआई अधिकारी गिरफ्तार, सीआईएसएफ के जवानों ने ऐसे दबोचा..?
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA : राजधानी पटना में सीबीआई के एक फर्जी अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है। मामला पटना के हवाई अड्डा थाना क्षेत्र का है। दरअसल, गुरुवार को पटना एयरपोर्ट परिसर से एक युवक को जांच के दौरान संदिग्ध परिस्थिति में पकड़ा गया, जिसके पास से सीबीआई अधिकारी का दो फर्जी आईकार्ड बरामद किया गया है।

सीबीआई अधिकारी का दो फर्जी आईकार्ड मिलने पर वहां हड़कंप मच गया और आनन-फानन में सीआईएसएफ के जवानों ने युवक को हवाई अड्डा थाने की पुलिस के  हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि हिंदी सिनेमा जगत के सीने स्टार अक्षय कुमार की फिल्म स्पेशल-26 की तर्ज पर पटना एयरपोर्ट पर फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर वह ठगी करने की फिराक में था। इसी दौरान सीआईएसएफ के जवानों को उसकी गतिविधियों पर शक हुआ और उसे हिरासत में ले लिया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से दो फर्जी आईकार्ड बरामद किया है। फिलहाल, हिरासत में लिए युवक से पूछताछ की जा रही है और बरामद आईकार्ड की सत्यता की जांच की जा रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये ठग जांच एजेंसी के नाम पर ठगी का काम करने वाले गिरोह का सदस्य है। अब पुलिस उसके गैंग के सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही है। फिलहाल, हवाई अड्डा थाने की पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ में जुटी है।

पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट