नवादा खुरी नदी में स्नान के दौरान डूबा युवक, गोताखोरों द्वारा खोज जारी

नवादा के खुरी नदी में स्नान के दौरान गहरे पानी में चले जाने से एक युवक की डूब जाने की खबर सामने आ रही है

नवादा खुरी नदी में स्नान के दौरान डूबा युवक, गोताखोरों द्वारा खोज जारी
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NAWADA : नवादा के खुरी नदी में स्नान के दौरान गहरे पानी में चले जाने से एक युवक की डूब जाने की खबर सामने आ रही है, 22 घंटे बाद भी अबतक उसे नहीं नहीं निकाला गया है . हालांकि रविवार को भी एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोरों द्वारा ढूंढने का प्रयास जारी है .यह घटना शनिवार की दोपहर का बताया गया है .

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक युवक खुरी नदी में स्नान करने के दौरान डूब गया. स्थानीय लोगों ने उसे डूबते हुए देखा तो बचाने के लिए गोताखोरों का मदद लिया. लेकिन 22 घंटे बीत जाने के बाद भी व्यक्ति का कुछ पता नहीं चल पाया है . प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि व्यक्ति स्नान कर रहा था, इस दौरान गहरे पानी में चला गया जिससे डूब गया. सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन भी गोताखोरों की मदद से व्यक्ति की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक हाथ खाली है. घटना के बाद नदी के दोनों किनारो पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई घटना करीब 12 से 01 के बीच की बताई जा रही है. 

डूबे युवक की पहचान रेलवे गुमटी स्थित तेली टोला निवासी स्व. नरेश रजक के 35 वर्षीय पुत्र मुन्ना रजक के रूप में हुई है. घटना के बाद परिजन काफी परेशान है . एसडीआरएफ की टीम ढूंढने में लगी है . 

स्थानीय थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर शनिवार को पानी के अंदर डूबे युवक को निकलवाने का प्रयास किया गया देर शाम तक नहीं पता चला ,एसडीआरएफ की टीम बुलाया गया है .खोजबीन किया जा रहा है .

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट