“घड़ीघंट, झूठों का सरदार है तेजस्वी यादव, टिटही वाला हाल है’ बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह शब्दों की मर्यादा भूले

बुधवार को पटना एयरपोर्ट पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह शब्दों की मर्यादा को भूलते हुए बिहार के पूर्व उपमुख्मंत्री और लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव पर जमकर बरस गए।

“घड़ीघंट, झूठों का सरदार है तेजस्वी यादव, टिटही वाला हाल है’ बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह शब्दों की मर्यादा भूले

PATNA: बुधवार को पटना एयरपोर्ट पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह शब्दों की मर्यादा को भूलते हुए बिहार के पूर्व उपमुख्मंत्री और लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव पर जमकर बरस गए। गिरिराज सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव बीजेपी को जनता का सपोर्ट देखकर घबराए हुए हैं, डरे हुए हैं। नीतीश कुमार साल 2005 वाले फॉर्म में हैं। तेजस्वी यादव के साथ कोई वोट बैंक नहीं हैं। इधर हमारे साथ हमारे नेता नरेंद्र मोदी हैं, नीतीश कुमार हैं, सम्राट चौधरी हैं. कुशवाहा, कुर्मी सभी भाजपा के साथ हैं. इसीलिए डरे हुए हैं।

वहीं तेजस्वी यादव के जॉब शो वाले बयान पर पलटवार करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि घड़ीघंट, झूठों का सरदार है तेजस्वी यादव। अपने कार्यकाल में 5 विभाग अपने पास रखते हुए कितना नौकरी दिया है ये बताए। आज वो.. कह रहा है कि मैं जॉब शो करूंगा. जंगल शो कर सकते हैं अपहरण का शो कर सकते हैं, लेकिन जॉब शो...

तेजस्वी के नौकरी देने वाले बयान पर गिरिराज ने कहा कि तेजस्वी यादव पूरी तरह से झूठ बोल रहे हैं. जनता जानती है कि बिहार में सरकारी नौकरी देने का काम अगर किसी ने किया तो वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. यह जनता के बीच जाकर झूठ फैला रहे हैं. जनता को पता है कि मुख्यमंत्री के आदेश पर साइन कर सकता है तब जाकर सरकारी नौकरी के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं. शिक्षक भर्ती में भी वही हुआ उसमें तेजस्वी का क्या योगदान है। वहीं प्रियंका गांधी ने एक बयान में कहा था कि पीएम मोदी कपड़े बदलते रहते हैं, गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रियंका गांधी रानी के पेट से पैदा ली हैं. तो उन्हें गरीब के बेटे का कपड़ा देखकर इर्ष्या हो रही है.