कांग्रेस के 32 नेता पार्टी छोड़ भाजपा में हुए शामिल, पूर्व मंत्री समेत कई पूर्व विधायक हैं इस लिस्ट में ...
ये बड़ा राजनीतिक खेल राजस्थान में हुआ है, जहां सत्ता परिवर्तन होते ही एक ही झटके में कांग्रेस साफ हो गयी है. इतनी बड़ी राष्ट्रीय पार्टी से जुड़े कई दिग्गज नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं सहित राजनीति से जुड़े 32 नेता बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
NEWS DESK : लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका पर झटका लग रहा हैं. दरअसल, एक ही झटके में कांग्रेस के 32 बड़े नेताओं ने पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. बड़ी बात ये है कि इन नेताओं में कई कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं.
बता दें ये बड़ा राजनीतिक खेल राजस्थान में हुआ है, जहां सत्ता परिवर्तन होते ही एक ही झटके में कांग्रेस साफ हो गयी है. इतनी बड़ी राष्ट्रीय पार्टी से जुड़े कई दिग्गज नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं सहित राजनीति से जुड़े 32 नेता बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
वही, इनमें कुछ नेता तो कांग्रेस पार्टी में रहते हुए कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं तो कुछ कांग्रेस की टिकट पर लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं. इनमें पूर्व विधायकों के साथ-साथ पूर्व केन्द्रीय मंत्री भी शामिल हैं. इनमें एक नेता पूर्व राज्यपाल का बेटा भी है. इस सूची में कई चर्चित चेहरों के नाम शामिल है.
मालूम हो, इनमें एक बड़ा नाम लालचंद कटारिया का है, जो कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे हैं। ये पूर्व केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं. एक बार आमेर से और दो बार झोटवाड़ा से विधायक रहे हैं. अशोक गहलोत के करीबी बताये जाने वाले कटारिया दो बार राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं. वहीं, राजेन्द्र यादव कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे हैं. पूर्व की गहलोत सरकार में मंत्री रहे हैं. जयपुर ग्रामीण की कोटपुतली विधानसभा से विधायक रहे हैं.