भूकंप के झटकों से फिर एक बार दहली दिल्ली, कितनी तीव्रता मापी गई ..? जानिए

राजधानी दिल्ली में रविवार को भूकंप के हल्के झटके लगे। भूकंप का केंद्र पश्चिम दिल्ली रहा। हालांकि, तीव्रता बेहद कम होने के चलते कम ही लोगों को इसका अहसास हो सका। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2 मापी गई है।

भूकंप के झटकों से फिर एक बार दहली दिल्ली, कितनी तीव्रता मापी गई ..? जानिए

NEW DELHI: राजधानी दिल्ली में रविवार को भूकंप के हल्के झटके लगे। भूकंप का केंद्र पश्चिम दिल्ली रहा। हालांकि, तीव्रता बेहद कम होने के चलते कम ही लोगों को इसका अहसास हो सका। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2 मापी गई है। गनीमत रही कि भूकंप बेहद कम तीव्रता की थी जिसकी वजह से नुकसान की कोई आशंका नहीं है।

भूकंप रविवार को दोपहर बाद 4:19 पर आया। इसका केंद्र पश्चिमी दिल्ली में जमीन से नीचे 5 किलोमीटर की गहराई में था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता महज 2 की थी। इस वजह से अधिकतर लोगों को भूकंप का अहसास नहीं हो सका। रिक्टर स्केल पर 3 से कम दर्जे के भूकंप को सामान्य तौर पर महसूस नहीं होते हैं। ना ही किसी तरह का कोई नुकसान होता है।

भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील दिल्ली में पिछले एक साल में बार-बार हल्के और मध्यम दर्जे के जलजले आते रहे हैं। ऊंची इमारतों और सघन बस्तियों की वजह से दिल्ली में तेज भूकंप आने पर बड़े बैमाने पर नुकसान की आशंका एक्सपर्ट जाहिर करते रहे हैं। यही वजह है कि भूकंप का नाम सुनते ही दिल्ली और एनसीआर के लोग चिंतित हो जाते हैं।