बिहार में फिर डराने लगा कोरोना, पटना में 3 तो गया में 6 लोग मिले पॉजिटिव, सभी की उम्र 20 साल से कम
बिहार में कोरोना डराने लगा है। शनिवार को गया जिले में छह लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आयी है। जिसके बाद हड़कंप मच गया है। सभी मरीजों की उम्र 20 वर्ष से नीचे हैं। आरटीपीसीआर जांच से पुष्टि होने के बाद सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है..
PATNA: देश में एक बार फिर कोरोना महामारी ने तेजी से पैर फैलाने शुरु कर दिए हैं। 7 महीने बाद भारत में एक दिन में कोविड केसों का आंकड़ा 800 के करीब पहुंच गया है। वहीं नए वैरिएंट JN.1 के मामलों में भी उछाल देखा गया है। इस बीच कोविड से पिछले 24 घंटों में 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कोविड के नए वैरिएंट जेएन-1 के सामने आने के बाद से एक बार फिर बिहार में कोरोना डराने लगा है। शनिवार को गया जिले में छह लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आयी है। जिसके बाद हड़कंप मच गया है। सभी मरीजों की उम्र 20 वर्ष से नीचे हैं। आरटीपीसीआर जांच से पुष्टि होने के बाद सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है. साथ ही संक्रमित मरीजों के सैंपलों को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए पटना के IGIMS भेजा गया है.
आपको बता दें कि सभी संक्रमितों के सैंपल 29, 28, 27 व 26 दिसंबर को लिए गए थे। पॉजिटिव मिले लोगों में पांच गया के हैं, जबकि एक व्यक्ति औरंगाबाद का है। संक्रमित लोगों में वजीरगंज के सकरदास नवादा, बेलागंज व शहर के टिकारी रोड के एक-एक संक्रमित हैं. इसके अलावा 27 दिसंबर को लिये गये सैंपल में भी दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है। इसमें एक इमामगंज व एक आमस का व्यक्ति है. वहीं, 26 दिसंबर को औरंगाबाद का एक व्यक्ति ओपीडी में सैंपल देकर गया था, उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है। सभी के फोन नंबर पर रिपोर्ट के बारे में बता दिया गया है और होम आइसोलेशन में रखा गया है। अब तक पॉजिटिव मिले मरीजों में किसी की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। अस्पतालों के अलावा एयरपोर्ट पर रैंडम जांच की जा रही है. हालांकि संक्रमण से किसी तरह के परेशान होने की जरूरत नहीं है. विषम परिस्थितियों से निबटने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार है. सभी अस्पतालों को अलर्ट रखा गया है।
बताते चलें कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट JN.1 का खौफ देशभर में देखने को मिल रहा है। इस वक्त देश में कोरोना के सब वेरिएंट JN.1 के 162 मामले एक्टिव हैं। जिसमें सबसे ज्यादा मामले केरल में है। बता दें केरल में कोरोना के नए वेरिएंट के 83, गुजरात में 34 और गोवा में 18 मामले एक्टिव हैं। वहीं महाराष्ट्र में 7, राज्यस्थान में पांच और तमिलनाडु में चार मामले हैं। दिल्ली में भी कोरोना के नए वेरिएंट का केस मिला है। दिल्ली में कोरोना के एक मामले और तेलंगाना में दो मामले सामने आए हैं।