नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान देकर बुरे फंसते दिख रहे लालू, बीजेपी युवा मोर्चा ने FIR दर्ज करने के लिए थाने में की शिकायत
2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में अब संग्राम मचना शुरु हो गया है। बीते दिन रविवार को पटना के गांधी मैदान में इंडिया गठबंधन के नेता खूब गरजे। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने तो देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया।
PATNA: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में अब संग्राम मचना शुरु हो गया है। बीते दिन रविवार को पटना के गांधी मैदान में इंडिया गठबंधन के नेता खूब गरजे। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने तो देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया। लालू ने कहा कि नरेंद्र मोदी हिंदू नहीं हैं, क्योंकि उन्होंने अपनी माता के देहांत होने पर अपना सिर नहीं मुंडवाया था। अब इस विवादित बयान के बाद आरजेडी सुप्रीमो फंसते दिख रहे हैं। पटना गांधी मैदान थाना में लालू यादव के साथ उनके बेटे तेजस्वी यादव पर FIR दर्ज कर कार्रवाई करने के लिए बीजेपी की ओर से शिकायत की गई है। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता कृष्णा सिंह कल्लू ने लालू यादव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
अपने शिकायती आवेदन में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अभद्र बयानबाजी की। उनका कहना कि नरेंद्र मोदी हिंदू नहीं है, घोर अपमानजनक है। पीएम के खिलाफ ऐसी बयानबाजी कर लालू यादव ने देश की 135 करोड़ जनता की आस्था को ठेस पहुंचाया है। इसके लिए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
भाजपा युवा मोर्चा के नेता ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर भी कार्रवाई की मांग की है। कहा है कि तेजस्वी यादव ने सवर्ण समाज के लोगों का अपमान किया। गांधी मैदान थाने की पुलिस ने आवेदन को स्वीकार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।