‘जन विश्वास यात्रा’ के तहत गया में तेजस्वी यादव के आगमन को लेकर आरजेडी नेताओं ने की बैठक

जन विश्वास यात्रा के तहत पूर्व डिप्टी सीएम सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आगमन को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा आज बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पार्टी के पूर्व मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव, गुरुआ विधायक विनय यादव, जिला अध्यक्ष मुर्शीद आलम उर्फ निजाम मियां शाहिद पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल हुए।

‘जन विश्वास यात्रा’ के तहत गया में तेजस्वी यादव के आगमन को लेकर आरजेडी नेताओं ने की बैठक
Image Slider
Image Slider
Image Slider

GAYA: जन विश्वास यात्रा के तहत पूर्व डिप्टी सीएम सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आगमन को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा आज बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पार्टी के पूर्व मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव, गुरुआ विधायक विनय यादव, जिला अध्यक्ष मुर्शीद आलम उर्फ निजाम मियां शाहिद पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल हुए। जान विश्वास यात्रा के तहत पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव 24 फरवरी को गया के गांधी मैदान में लोगों को संबोधित करेंगे जिसको लेकर राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा तैयारी की जा रही है।

इस संबंध में पूर्व मंत्री डॉ सुरेंद्र यादव ने बताया कि जन विश्वास यात्रा के तहत तेजस्वी यादव के आगमन को लेकर हम तमाम कार्यकर्ता अभी से ही तैयारी में जुट गए हैं। इस यात्रा के तहत जो महा गठबंधन सरकार में कम हुई है उनको हम लोगों तक पहुंचने का काम करेंगे। वहीं उन्होंने नीतीश कुमार को अपना अभिभावक बताते हुए कहा कि अगर महागठबंधन के मंत्रियों की जांच होगी तो तमाम कैबिनेट की भी जांच हो। उन्होंने कहा कि आज बिहार में एडीए की सरकार बनने के बाद बोला जा रहा है कि महागठबंधन के मंत्रियों की जांच होगी। वहीं उन्होंने पंजाब में किसान आंदोलन को लेकर कहा कि अगर पंजाब के किस दिल्ली आ रहे हैं तो बिहार के किसानों को पटना आना चाहिए अगर वह पटना नहीं आएंगे तो उनका हक के अधिकार उनको नहीं मिलेगा।

गया अभिषेक कुमार की रिपोर्ट