नवादा में प्यार के बदले प्रेमियों की हत्या, लगातार 03 युवाओं की हत्या से मचा हड़कंप

नवादा में युवाओं की लगातार हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। विगत एक माह में नवादा के तीन युवाओं की हत्या प्रेम -प्रसंग में होने बात सामने आयी है

नवादा में प्यार के बदले प्रेमियों की हत्या, लगातार 03 युवाओं की हत्या से मचा हड़कंप

NAWADA: नवादा में युवाओं की लगातार हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। विगत एक माह में नवादा के तीन युवाओं की हत्या प्रेम -प्रसंग में होने बात सामने आयी है, जिसका खुलासा नवादा एसपी अभिनव धीमान ने किया है। इस तरह के घटना का उजागर होने पर नवादा वासियों को होश उड़ा दिया है।

बताते चलें कि गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर नवादा पुलिस के द्वारा पकरीबरावां थानाक्षेत्र में 15 दिसंबर को हुए का खुलासा नवादा एसपी अभिनव धीमान ने किया है। इस हत्याकांड का वजह भी प्रेम प्रसंग बताया गया है। पुलिस ने इस  हत्याकांड में संलिप्त 03 अभियुक्त को 04 दिनों के अंदर  गिरफ्तार किया है।

एसपी ने बताया कि  15 दिसंबर  को समय करीब 10:25 बजे पकरीबरावां थाना को सूचना मिली कि ग्राम बढौना स्थित पोखर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है।  पुलिस द्वारा अविलंब घटनास्थल के निरीक्षण उपरांत इस संदर्भ में पकरीबरावां थाना कांड संख्या 548/24 दिनांक 15 दिसंबर कोधारा 103(1), 238 (a),3(5) BNS दर्ज किया गया। कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक  के निर्देशानुसार एक विशेष टीम का गठन किया गया।गठित टीम के द्वारा शव की पहचान कर संलिप्त दोषियों के गिरफ्तारी हेतु विभिन्न जगहों पर छापामारी की गई। तकनीकी अनुसंधान एवं ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर 19 दिसंबर को कांड में संलिप्त 03 अभियुक्त को रांची से गिरफ्तार कर थाना परिसर लाया गया एवं उनसे सघन पूछताछ किया गया।

एसपी ने कहा उन्होंने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि मृतक सन्नी कुमार का सौरभ प्रसाद उर्फ बिद्ध के चचेरी बहन के साथ संबंध था, जिससे गांव में इनका इज्जत खराब हो गया था। इनके द्वारा बहुत दिन से मृतक को सबक सिखाने की बात चल रही थी । 14 दिसंबर को अभियुक्त द्वारा मृतक सन्नी कुमार के साथ शराब पीया गया। उसके बाद ये सभी लोग वेन्यू कार JH 01 EN 8439 से उसे लेकर गिरियक होते हुए पकरीबरावां बढौना तालाब के पास गए, जहां इनके द्वारा मृतक का गला रेत कर उसकी हत्या कर दी गई। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ उपरांत इन्हें माननीय न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में सौरभ प्रसाद उर्फ बिटु उम्र 24 वर्ष पिता  सतेन्द्र प्रसाद , ओनावों थाना शेखोपुर सराय जिला शेखोपुर तथा विजय कुमार रजक उम्र 22 वर्ष पिता राजेन्द्र रजक, सरहुल नगर कॉलोनी थाना बरियातु  जिला राँची एवं सत्यम कुमार उम्र 25 वर्ष पिता राजेश वर्मा करमटोनी, थाना लालपुर जिला राँची को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से घटना में प्रयुक्त हुंडई वेन्यू कार एवं चार मोबाइल बरामद किया है।

बता दें कि इसके पूर्व 10 नवंबर को नवादा नगर थाना क्षेत्र के खरीदी बीघा इलाके में बाइक सहित युवक को जलाकर हत्या किए जाने का पुलिस ने सफलतापूर्वक उदभेदन कर दिया था। नवादा एसपी अभिनव धीमान ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले से पर्दा उठाया। हत्या किसी ओर ने नहीं बल्कि मृतक की प्रेमिका भवानी कुमारी और उसके एक अन्य प्रेमी सुधांशू कुमार ने साजिश रचकर उसे मौत के घाट उतार डाला। जिसमें इन दोनों का साथ भवानी के एक नाबालिग भाई ने भी साथ दिया। नवादा एसपी अभिनव धीमान ने बताया था कि भवानी कुमारी का मृतक प्रवीण कुमार के साथ अवैध संबंध था। जब प्रवीण रोह में कंप्यूटर क्लास चलाया करता था। लगभग 3 साल से वह उसके साथ संपर्क में था। बाद में भवानी नवादा शहर के न्यू एरिया मोहल्ले में अपने छोटे भाई के साथ किराए के मकान में रहने लगी। इसी दौरान उसकी दोस्ती 1 साल पूर्व एक सुधांशु कुमार नामक लड़के से हुई और दोनों के बीच में भी संबंध थे। यह बात सुधांशु को पता चली कि उसका संबंध कंप्यूटर टीचर प्रवीण कुमार के साथ है।वह उसे पसंद नहीं करता था और उसके मोबाइल में उसके साथ उसके कई फोटो और वीडियो भी देखे थे। उसे डर था कि भविष्य में वह इस फोटो वीडियो का गलत इस्तेमाल कर भवानी और उसे ब्लैकमेल भी कर सकता था। इसी बात को देखते हुए उसने अपनी प्रेमिका भवानी के साथ साजिश रच डाली और 9 नवंबर को उसे उसके मोबाइल फोन से व्हाट्सएप कॉल किया और घर आने पर उसने उसका गला दबाकर हत्या कर दिया। और लाश को खरीदी बिगहा में ले जाकर उसके बाइक सहित उसे जला डाला। स्वीकारोक्ति बयान में सभी ने अपना जुर्म कबूल लिया है। इस प्रकार से नवादा पुलिस ने घटना के 5 दिनों के अंदर हत्या के मामले का उद्वेदन कर डाला और सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

वहीं तीसरा मामला 13 दिसंबर को नवादा शहर के नवीन नगर में अतौआ गांव के रहने वाले सोलू उर्फ सोनू की अज्ञात के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसका नवादा पुलिस ने मामले का उदभेदन किया । हत्या के बाद पूरे शहर में सनसनी मच गई थी। पुलिस ने इस पूरे मामले में प्राथमिक दर्ज होने के बाद अनुसंधान करते हुए हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया। नवादा पुलिस अधीक्षक के द्वारा सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया। जिसमें पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान ह्यूमन इंटेलिजेंस एवं सीसीटीवी द्वारा ली गई फोटो के आधार पर छापेमारी करना शुरू किया। जहां नवादा पुलिस ने पुलिस लाइन के समीप महानंदपुर गांव से हत्यारे को गिरफ्तार किया। नेमदारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस लाइन के समीप महानंदपुर गांव निवासी राकेश सिंह के पुत्र गोलू उर्फ ऋतिक कुमार के रूप में हत्यारे कु पखचान हुई है।अपने स्वीकारोक्ति  बयान में उसने बताया कि मृतक और उसकी बहन का प्रेम प्रसंग चल आ रहा था और इसे यह बात पसंद नहीं थी। इसी को लेकर उसकी बहन ने एसिड भी पी लिया था। जिससे उसकी स्थिति काफी बिगड़ गई थी और उसका अभी तक इलाज चल रहा है। इसी बात से नाराज होकर गोलू ने उसे फोन कर नवीन नगर बुलाया और उसकी गोली मार हत्या कर दी। इस तरह से नवादा पुलिस ने 30 घंटे के अंदर इस पूरे मामले का सफलतापूर्वक उद्वेदन कर दिया है। इस दौरान पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक पिस्तौल, 6जिंदा कारतूस और मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया है।

नवादा में लगातार प्रेम प्रसंग में  युवाओं की हत्या नवादा वासियों का सिरदर्द बन गया है। नवादा  पुलिस भी इसे गंभीरता से लेकर घटना के तुरंत बाद मामले का खुलासा कर रही है। बहरहाल नवादा वासियों को इस तरह के घटना से परेशानी बढ़ी हुई है।

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट