कर्नाटक में भाजपा की हार पर कांग्रेस का अनोखा तंज......जय बजरंगबली, तोड़ दी भ्रष्टाचार की नली!
कर्नाटक में सत्ता पर काबिज होने का कांग्रेस का सपना अब पूरा होता दिख रहा है. कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा में शुरुआती दो घंटों की मतगणना के बाद 224 सदस्यीय बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. कांग्रेस करीब 113 से 125 सीटों पर जीत हासिल करती दिख रही है. वहीं भाजपा सिर्फ 75 से 80 सीटों पर सिमटती दिख रही है. हालांकि इन सबके बीच जदएस ने 20 से 25 सीटों पर बढ़त बना रखी है. ऐसे में रुझानों में स्पष्ट है कि कांग्रेस राज्य में सबसे बड़े दल के रूप में उभरती दिख रही है.
हम आपको बता दे कि कांग्रेस को कर्नाटक में शानदार सफलता प्राप्त होते ही अब कांग्रेस के नेताओं ने भाजपा पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. चुनाव प्रचार के दौरान बजरंगबली के नाम पर वोट मांगने वाली भाजपा को अब कांग्रेस ने उसी तर्ज पर निशाने पर लिया है. युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा…..उन्होंने लिखा, जय बजरंगबली- तोड़ दी भ्रष्टाचार की नली! चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस ने राज्य की सत्तासीन भाजपा पर भ्रष्टाचार में संलिप्त करने का आरोप लगाया था. वहीं बजरंग दल जैसे संगठनों पर प्रतिबंध लगाने की बात भी कांग्रेस की ओर से की गई थी.
भाजपा ने बजरंग दल पर प्रतिबंध के मामले को बजरंगबली यानी हनुमान से जोड़ दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम भाजपा नेताओं ने चुनाव प्रचार में बजरंगबली पर कांग्रेस के प्रतिबंध लगाने की बात की. इसे लेकर कांग्रेस की ओर से सफाई दी गई. वहीं अब शुरुआती रुझान में जब कांग्रेस ने बढ़त हासिल की तो कांग्रेस ने इसी बहाने फिर से भाजपा को निशाने पर लिया.
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी कर्नाटक चुनाव परिणाम के पहले ही लिख दिया की वे अजेय हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर तीन पंक्तियों में लिखते हुए कहा कि I'm invincible, I'm so confident, Yeah, I'm unstoppable today. (मैं अजेय हूँ, मुझे बहुत भरोसा है, हाँ, मैं आज अजेय हूँ) राहुल का यह ट्विट भी एक प्रकार से भाजपा पर निशाना ही रहा जिसमें उन्होंने कर्नाटक में कांग्रेस की संभावित जीत पर अपना भरोसा जताया.