बेलागंज में गरजे सीएम नीतीश कुमार, एनडीए सरकार के 19 सालों की गिनाई उपलब्धियां
गया जिले के बेलागंज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को जेडीयू प्रत्याशी मनोरमा देवी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होने बीते 19 सालों की एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।
GAYA: गया जिले के बेलागंज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को जेडीयू प्रत्याशी मनोरमा देवी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होने बीते 19 सालों की एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। महागठबंधन पर कई हमले बोले, खासकर तौर पर उनके निशाने पर लालू यादव की आरजेडी रही। जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2005 से पहले जिनका शासन था, वो अब वोट मांगने आते हैं। वो कोई काम नहीं किए थे, जब उन लोगों का बिहार में राज था, तो सिर्फ हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा होता रहा था। शाम के बाद कोई घरों से बाहर नहीं निकलता था। वो वक्त भूलिएगा नहीं।
सीएम नीतीश ने कहा कि याद करिए जब हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा होता था। लेकिन अब सबकुछ खत्म करा दिया है। हम लोगों ने 2006 में ही कब्रिस्तान की घेराबंदी शुरू कराई। करीब 8 हजार कब्रिस्तानों की बाउंड्री वॉल कराई, और अभी एक हजार से ज्यादा और कब्रिस्तान हैं, जिन पर काम चल रहा है। जब मुसलमानों का काम किया, तो फिर हिंदुओं का भी काम किया। हम लोगों ने देखा कि बहुत जगह मंदिरों से कुछ लोग मूर्ति चोरी कर लेते हैं, गड़बड़ करते हैं। तब 60 साल से पुराने सभी मंदिरों की घेराबंदी का काम शुरू किया, जो अब भी जारी है।
मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि चाहे हिंदू हो, मुस्लिम हो, सवर्ण हो, पिछड़ा हो, अति पिछड़ा हो, दलित हो, महादलित हो सभी के लिए हमने काम किया है। मुसलमान समुदाय के लिए हमने काफी काम किया है। मदरसों को सरकारी मान्यता दी गई, मदरसों के शिक्षकों को वही वेतन दिया, जो सरकारी शिक्षक को दिया जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हम लोगों को काम करने का मौका मिला, तो समाज के हर वर्ग के लिए काम किया, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और बिजली शामिल है।