125 यूनिट फ्री बिजली योजना पर सीएम नीतीश ने किया 16 लाख से अधिक विद्युत उपभोक्ताओं से सीधा संवाद

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को 16 लाख से अधिक विद्युत उपभोक्ताओं से सीधा संवाद किया। यह संवाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुआ, जिसमें उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव मौजूद रहे। सरकार ने हाल ही में घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने का फैसला लिया है।

125 यूनिट फ्री बिजली योजना पर सीएम नीतीश ने किया 16 लाख से अधिक विद्युत उपभोक्ताओं से सीधा संवाद
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNACITY : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को 16 लाख से अधिक विद्युत उपभोक्ताओं से सीधा संवाद किया। यह संवाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुआ, जिसमें उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव  मौजूद रहे। सरकार ने हाल ही में घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने का फैसला लिया है।

इस ऐतिहासिक कदम पर चर्चा और जनता की राय जानने के लिए आज राज्यभर के उपभोक्ता पटना, नालंदा, मुजफ्फरपुर, गया, नवादा, सुपौल, जहानाबाद, सिवान, भोजपुर समेत कई जिलों से जुड़े। पटनासिटी के रामदेव महतो सभागार में भी स्थानीय लोगों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।

उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली बिल में होने वाली बचत को वे बेटी के विवाह, घर के जरूरी खर्च या आपातकालीन जरूरतों में इस्तेमाल करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह योजना गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए बड़ी राहत है, और राज्य में बिजली उपभोक्ताओं का बोझ कम करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। 

कार्यक्रम में लोगों ने इस फैसले को घर-घर में खुशी लाने वाला कदम बताया, और उम्मीद जताई कि सरकार आगे भी आम जनता के हित में ऐसे निर्णय लेती रहेगी। बिहार में 125 यूनिट फ्री बिजली योजना को लेकर जनता में उत्साह और राहत दोनों का माहौल है।

पटनासिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट