जेल से बाहर निकलने के बाद बोले ‘छोटे सरकार’ , बहुत अच्छा लग रहा है, कोर्ट पर पूरा भरोसा था, क्या है उनका आज का प्लान..?

मोकामा के पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह शुक्रवार को बेऊर जेल से रिहा हो गए। वो लंबे समय से जेल में बंद थे। एके 47 और बुलेट प्रुफ जैकेट और इंसास राइफल मामले में पटना हाईकोर्ट ने बुधवार को उन्हें बरी कर दिया था।

जेल से बाहर निकलने के बाद बोले ‘छोटे सरकार’ , बहुत अच्छा लग रहा है, कोर्ट पर पूरा भरोसा था, क्या है उनका आज का प्लान..?
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: मोकामा के पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह शुक्रवार को बेऊर जेल से रिहा हो गए। वो लंबे समय से जेल में बंद थे। एके 47 और बुलेट प्रुफ जैकेट और इंसास राइफल मामले में पटना हाईकोर्ट ने बुधवार को उन्हें बरी कर दिया था। सुबह से ही समर्थकों का हुजूम बेऊर जेल की गेट पर छोटे सरकार के स्वागत में खड़ा था, जिसमें इसबार उनके बेटे भी मौके पर मौजूद थे। बता दें कि एके 47 और बुलेट प्रुफ जैकेट घर से बरामद होने पर पटना की निचली अदालत ने दस साल की सजा सुनाई थी। इस वजह से उनकी विधायकी भी चली गई थी। पटना स्थित बेऊर जेल से बाहर उन्होंने मीडिया कर्मियों से उन्होंने बात की।

जेल से बाहर निकलते ही मीडिया कर्मियों ने अनंत सिंह को घेर लिया। एक तरफ कार्यकर्ता उनके स्वागत को बेताब थे तो दूसरी ओर उनका फर्स्ट रिएक्शन लेने की होड़ लगी थी। इस बीच जब उनसे पूछा गया कि अब कैसा लग रहा तो उन्होंने सवाल का खुल कर जवाब दिया। अनंत सिंह ने कहा कि जेल से आकर बहुत अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे हाई कोर्ट पर पहले से भरोसा था। जब उनसे पूछा गया कि आपको न्याय मिल गया तो उन्होंने कहा कि आप लोग भी देख रहे हैं कि हम बाहर आ गए। हमको पहले से विश्वास था कि एक दिन जरूर न्याय मिलेगा। वह हमको मिल गया। जब उनसे पूछा गया कि आप मानते हैं कि आपको फंसाया गया। इसका जवाब उन्होंने नहीं दिया।

जेल से बाहर निकले अनंत सिंह को उनके समर्थकों ने फूल माला से लाद दिया। हालांकि किसी ने भी कोई नारेबाजी नहीं की। अनंत सिंह के बेटे अंकित सिंह भी पिता के स्वागत में भोर से ही बेऊर जेल के गेट पर खड़े थे। अंकित सिंह ने माला पहना कर पिता का स्वागत किया और उनसे आशीर्वाद भी लिया। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह दिन उनके लिए बहुत बड़ी खुशी का दिन है। कहा कि पहले से उम्मीद थी कि हाईकोर्ट से हमारे परिवार को न्याय मिलेगा और वह दिन आज आ ही गया।

जेल से निकलने के बाद अनंत सिह पटना में रुकने के बजाए अपने पैत्रिक गांव लदमा के लिए रवाना हो गए। वहां महारानी स्थान में पूजा पाठ का पहले से कार्यक्रम तय था। उनके साथ समर्थकों की गाड़ियों का काफिला निकला। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अनंत सिंह आज दिन भर अपने क्षेत्र में रहेंगे। बताया जा रहा है कि अपने कुलदेवता की पूजा करने के बाद छोटे सरकार के नाम से चर्चित अनंत सिंह अपने समर्थकों और क्षेत्र की जनता के साथ मुलाकात करेंगे।