NBC 24 न्यूज चैनल के खबर का असर, हारुण नगर गोलीकांड में जारी धमकी भरा वीडियो चलाने के बाद जागे बाकी मीडिया चैनल्स और न्यूज पेपर

हसन अली बबलू के धमकी भरे वीडियो के आने बाद NBC24 न्यूज चैनल ने साहस का परिचय देते हुए ऩिष्पक्षता के साथ अपराधी के वीडियो को अपने चैनल पर चलाया। जिसके बाद बिहार के बाकी के न्यूज पेपर हों या फिर टीवी चैनल या व्यूट्यूब-फेसबुक चैनल, सभी ने NBC24 न्यूज चैनल की साहस को सलाम किया और हिम्मत कर अब हारुण गोलीकांड का प्रमुखता से खबरें चला रहे हैं।

NBC 24 न्यूज चैनल के खबर का असर, हारुण नगर गोलीकांड में जारी धमकी भरा वीडियो चलाने के बाद जागे बाकी मीडिया चैनल्स और न्यूज पेपर

PHULWARI SHARIF/PATNA: एनबीसी 24 न्यूज चैनल के खबर का जबरदस्त असर देखने को मिला है। बीते दिनों 22 जून को फुलवारी थाना इलाके के हारुण नगर 2 स्थित बजरंग कॉलोनी में जमीन विवाद को लेकर करीब 30 राउंड फायरिंग की गई थी। जिसमें वार्ड पार्षद के भतीजे मो. साहिल को बांह में गोली लगी थी। पुलिस द्वारा मामले की चल रही जांच के बीच एक नामजद हसन अली बबलू ने वीडियो जारी कर पुलिस को चुनौती दे डाली। हसन अली ने सिर्फ पुलिस को ही नहीं बल्कि देश के पीएम, प्रदेश के सीएम, CBI तक धमका डाला । जारी वीडियो में वह बिल्डर ताज को धमकी देते हुए कहा रहा है कि पुलिस केस करने से कुछ नहीं होगा. मामला को हल कर वरना अंजाम बुरा होगा. जारी वीडियो के सामने आने के बाद थाना पुलिस में खलबली मच गयी।

हालांकि, हसन अली बबलू के धमकी भरे इस वीडियो के आने बाद NBC24 न्यूज चैनल ने साहस का परिचय देते हुए ऩिष्पक्षता के साथ अपराधी के वीडियो को अपने चैनल पर चलाया। जिसके बाद बिहार के बाकी के न्यूज पेपर हों या फिर टीवी चैनल या व्यूट्यूब-फेसबुक चैनल, सभी ने NBC24 न्यूज चैनल की साहस को सलाम किया और हिम्मत कर अब हारुण गोलीकांड का प्रमुखता से खबरें चला रहे हैं।

आपको बता दें कि हारूण नगर से सटे बजरंगबली कॉलोनी में भूमि विवाद को लेकर हुई जर्बदस्त गोलीबारी के एक नामजद हसन अली बबलू ने वीडियो जारी कर. पुलिस को चुनौती दे डाली है. जारी वीडियो में वह बिल्डर ताज को धमकी देते हुए कहा रहा है कि पुलिस केस करने से कुछ नहीं होगा. मामला को हल कर वरना अंजाम बुरा होगा. जारी वीडियो के सामने आने के बाद थाना पुलिस में खलबली मच गयी है. वहीं पुलिस मुख्य सरगना की तलाश में छापामारी कर रही है, मगर उसे वह हाथ नहीं लग रहा है. यही नहीं पुलिस ने कई मुखबीर भी लगा रखे हैं, मगर मुख्य सरगना भाग जाने की बात सामने आ रही है.

वहीं पुलिस तलाश में छापामारी तेज कर दिया है. पुलिस ने अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें खलीलपुरा, फुलवारीशरीफ, मैनपुरा पटना एवं पटना सिटी से एक-एक शख्स शामिल है. फिलहाल पुलिस मैनपुरा से बाइकर गैंग का सदस्य संतोष उर्फ गोप को गिरफ्तार करने की बात स्वीकार कर रही है. इसके पहले फुलवारीशरीफ के खलीलपुर से नौशाद मलिक का खासम खास दानिश मलिक की गिरफ्तारी भी हुई है. पुलिस अभी तक दो लोगों के गिरफ्तार किये जाने की ही बात स्वीकार कर रही है.

बताया जाता है कि पुलिस की दबीश के चलते कई नामजद लोग सरेंडर करने की तैयारी में लगे हुए हैं. थानाध्यक्ष सफीर आलम ने बताया कि बजरंगबली कॉलोनी में एक बिल्डर के कंस्ट्रक्शन साइट पर हुई गोलीबारी मामले में ताबड़तोड़ छापामारी चल रही है, जिसमें फुलवारीशरीफ से खलीलपुर का रहने वाला दानिश की गिरफ्तार हुई है।

क्या था मामला

22 जून को हारूण नगर कॉलोनी के सेक्टर 2 में जमीन के विवाद में करीब तीस राउंड फायरिंग हुई थी। इस फायरिंग में वार्ड पार्षद के भतीजे मो. साहिल को बांह में गोली लगी थी। इस मामले में नौशाद मल्लिक, मो ताज, तन्नु मल्लिक समेत 25 नामजद अभियुक्त हैं।