इतिहास रचने वाले वैभव सूर्यवंशी को मुख्यमंत्री ने दी बधाई, दस लाख रुपये की सम्मान राशि देने का भी किया एलान
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गुजरात टाइटंस के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी के शानदार प्रदर्शन से पूरा देश गदगद है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी खुशी का इजहार करते हुए वैभव सूर्यवंशी को बधाई दी है और दस लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र (14 साल) में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने बिहार के समस्तीपुर जिले के रहनेवाले वैभव सूर्यवंशी को फोन कर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

PATNA : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गुजरात टाइटंस के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी के शानदार प्रदर्शन से पूरा देश गदगद है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी खुशी का इजहार करते हुए वैभव सूर्यवंशी को बधाई दी है और दस लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र (14 साल) में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने बिहार के समस्तीपुर जिले के रहनेवाले वैभव सूर्यवंशी को फोन कर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि वैभव सूर्यवंशी अपनी मेहनत और प्रतिभा के बलबूते भारतीय क्रिकेट की एक नई उम्मीद बन गए हैं। सभी को उनपर गर्व है। मेरी शुभकामना है कि वैभव सूर्यवंशी भविष्य में भारतीय टीम के लिए नए कीर्तिमान रचें और देश का नाम रोशन करें। मुख्यमंत्री ने वैभव सूर्यवंशी से दूरभाष पर बात कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। वैभव सूर्यवंशी ने मुख्यमंत्री जी से 12 दिसम्बर 2024 को 01 अणे मार्ग में मुलाकात की थी तथा मुख्यमंत्री ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की थी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य सरकार की तरफ से वैभव सूर्यवंशी को दस लाख रुपये की सम्मान राशि देने का भी एलान किया। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने बिहार के वैभव सूर्यवंशी को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। बिहार के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को राज्य सरकार द्वारा दस लाख रुपये की सम्मान राशि भी दी जाएगी। मेरी शुभकामना है कि वैभव भविष्य में भारतीय टीम के लिए नए कीर्तिमान रचें और देश का नाम रोशन करें।