बाबू वीर कुंवर सिंह जी की विजय दिवस पर भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम के प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह के विजय दिवस पर बुधवार को भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम के प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल हुए। सभ्यता द्वार के सामने जेपी गंगा पथ पर कार्यक्रम स्थल से मुख्यमंत्री ने भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम द्वारा किए गए अलग-अलग प्रदर्शन और करतब को देखा।

बाबू वीर कुंवर सिंह जी की विजय दिवस पर भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम के प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री

PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह के विजय दिवस पर बुधवार को भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम के प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल हुए। सभ्यता द्वार के सामने जेपी गंगा पथ पर कार्यक्रम स्थल से मुख्यमंत्री ने भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम द्वारा किए गए अलग-अलग प्रदर्शन और करतब को देखा।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ऊर्जा सह योजना एवं विकास मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री नीरज कुमार सिंह सहित अन्य कई मंत्री, सांसद रवि शंकर प्रसाद, सांसद राजीव प्रताप रूडी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित अन्य वरीय पदाधिकारीगण, जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार उपस्थित थे।