‘मेरा किसी से अफेयर नहीं, पत्नी की लगातार प्रताड़ना से परेशान हूं’ सुसाइड नोट छोड़कर रहस्मयी तरीके से गायब हुआ वनपाल
दूसरी महिला से अफेयर की बात कर पत्नी द्वारा बार -बार परेशान किए जाने से परेशान वन विभाग में कार्यरत एक नवादा के वनपाल अपने कमरे में एक सुसाईड नोट्स लिखकर रहस्मयी तरीके से गायब है।
NAWADA: दूसरी महिला से अफेयर की बात कर पत्नी द्वारा बार -बार परेशान किए जाने से परेशान वन विभाग में कार्यरत एक नवादा के वनपाल अपने कमरे में एक सुसाईड नोट्स लिखकर रहस्मयी तरीके से गायब है। वनपाल की स्वलिखित एक सुसाईड नोट्स और वनपाल की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। वनपाल मंगलवार की देर रात से अपने कमरे से रहस्मयी तरीके से लापता है। जिसकी सूचना जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी को उनके सहयोगियों ने दिया है ।सूचना के बाद विभागीय अधिकारी के होश उड़े हुए है, बहरहाल अभी कोई भी पदाधिकारी वनपाल के संबंध में कुछ बयान देने से बच रहे हैं।
गौरतलब हो कि नवादा जिले के अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित वन विभाग में कार्यरत वनपाल अरविंद रजक मंगलवार की देर रात अपने सरकारी आवास से रहस्यमय तरीके से गायब हैं। वैसे जाने से पूर्व उन्होंने अपने कमरे में एक नोट्स छोड़ गये हैं, जिससे विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है। उनके गायब होने की सूचना जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी को उनके सहयोगियों ने दी है।
वन प्रमंडल पदाधिकारी ने फोटो के साथ अरविंद रजक का एक नोट्स छोड़ गायब होने की सूचना सोशलमीडिया पर साझा किया है। हालांकि अरविंद रजक का सरकारी व निजी मोबाइल का स्वीच बंद मिलने से उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है।
छोड़े गए सुसाइड नोट्स में उन्होंने पत्नी की प्रताड़ना से तंग होने का आरोप लगाया है। बहरहाल रजक के नोट छोड़ गायब होने से विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
क्या लिखा है सुसाईड नोट्स में…
"मैं अरविंद रजक मैं अपनी पत्नी से बहुत परेशान हूँ। वह बार -बार बोलती है कि आपका अफेयर किसी के साथ चल रहा है, परंतु वैसा नहीं। मैं अपने होश में सबकुछ छोड़कर जा रहा हूं, क्योंकि मैं अपनी पत्नी की कलह से बहुत परेशान हो गया हूं। उसे मुझपर विश्वास नहीं ।वह किसी के बहकावे में आकर मेरा जीना उदवश कर दिया है ।मुझे खोजने की कोशिश कोई नहीं करें ।शायद मैं इस दुनिया में हीं नहीं रहूं ।मेरे साथ जो हो रहा उसका जिम्मादार कोई नहीं...-अरविंद रजक "
नवादा डीएफओ राजीव रंजन ने रहस्मयी तरीके से लापता वनपाल अरविंद रजक की बरामदगी के आम लोगों से अपील करते हुए उनका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया है, जिसमें उन्होंने कहा जिन लोगों को ये दिखे तो हमें सूचना करें। उन्होंने अपना मोबाईल नंबर 9631078349 भी जारी किया है ।डीएफओ बहरहाल फोन नहीं उठा रहे हैं, जिससे कुछ विशेष जानकारी नहीं मिली है।
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट