पुलिस अभिरक्षा में साइकिल चोर की मौत पर पटना एसएसपी का बड़ा एक्शन, तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

राजीव नगर थाने की पुलिस की गिरफ्त में आए साइकिल चोरी के आरोपित युवक की मौत के मामले में डीएसपी की रिपोर्ट पर एसएसपी राजीव मिश्रा ने तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है...

पुलिस अभिरक्षा में साइकिल चोर की मौत पर पटना एसएसपी का बड़ा एक्शन, तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: राजीव नगर थाने की पुलिस की गिरफ्त में आए साइकिल चोरी के आरोपित युवक की मौत के मामले में डीएसपी की रिपोर्ट पर एसएसपी राजीव मिश्रा ने तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इसमें वारदात के समय सिरिस्ता की ड्यूटी में तैनात रहे अधिकारी, चोरीकांड के अनुसंधानकर्ता और संतरी शामिल हैं।

एसएसपी ने बताया कि डीएसपी की रिपोर्ट में इन तीन पुलिसकर्मियों की लापरवाही का उल्लेख किया गया है। उन पर विभागीय कार्रवाई भी होगी। निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में दारोगा कृष्णा कुमार, प्रशिक्षु दारोगा काजल कुमारी और सिपाही ब्रज किशोर प्रसाद शामिल हैं।

मालूम हो कि रामनगरी मोड़ के पास से साइकिल चोरी के आरोपित को लोगों ने शानु प्रताप को पकड़ा था। उसकी पिटाई करने के बाद राजीव नगर थाने की पुलिस को सौंप दिया था। हथकड़ी और रस्सी लिए तीन मंजिला भवन की छत पर चढ़ गया। वहां से उसने फरार होने के इरादे से छलांग लगा दी थी।

पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट