पटना में CBI की बड़ी कार्रवाई, इतने रुपये रिश्वत लेते NHAI के GM गिरफ्तार

पटना में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) पटना रिजनल ऑफिस के महाप्रबंधक (GM) रामप्रीत पासवान को 15 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। तलाशी में एक करोड़ 18 लाख और बरामद किए गए हैं। गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने हाईवे के ठेके में धांधली का खुलासा किया है।

पटना में CBI की बड़ी कार्रवाई, इतने रुपये रिश्वत लेते NHAI के GM गिरफ्तार
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA : पटना में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) पटना रिजनल ऑफिस के महाप्रबंधक (GM) रामप्रीत पासवान को 15 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। तलाशी में एक करोड़ 18 लाख और बरामद किए गए हैं। गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने हाईवे के ठेके में धांधली का खुलासा किया है।

 साथ ही, एक निजी कंपनी के महाप्रबंधक समेत चार अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई की स्पेशल टीम ने 22 मार्च को एक ट्रैप ऑपरेशन के तहत ये कार्रवाई की। जांच एजेंसी ने पटना, वाराणसी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, पूर्णिया और रांची में भी छापेमारी कीए जहां से 1.18 करोड़ रुपये कैश और कई अहम दस्तावेज जब्त किए गए।

दरअसल सीबीआई ने 22 मार्च को 12 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था, जिनमें छह सरकारी अधिकारी, एक निजी कंपनी और चार निजी प्रतिनिधि शामिल थे। इनपर आरोप है की एनएचएआई के अधिकारी और प्राइवेट कंपनी के लोग ठेके के भुगतान पास कराने के लिए रिश्वत ले रहे थे। 

15 लाख रुपये की रिश्वत पटना में एनएचएआई के जीएम को दी जानी थी। जैसे ही प्राइवेट कंपनी के जीएम ने रिश्वत की रकम सौंपी, सीबीआई ने जाल बिछाकर एनएचएआई के जीएम और रिश्वत देने वाले अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद सीबीआई की टीम ने पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, पूर्णिया, रांची और वाराणसी में एक साथ छापेमारी की। जहां 1.18 करोड़ रुपये कैश जब्त किए गए हैं।