BREAKING NEWS: एनडीए के पांच विधायक गायब, बीजेपी के तीन जेडीयू के 2 विधायक नहीं पहुंचे सदन- सूत्र

बिहार के सियासी गलियारे में भूचाल आया हुआ है, आरजेडी के विधायक और बाहुलबली आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद, बाहुलबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी और प्रहलाद यादव ने जहां पाला बदल लिया है और अब नीतीश कुमार के पाले में आ गए हैं.

BREAKING NEWS: एनडीए के पांच विधायक गायब, बीजेपी के तीन जेडीयू के 2 विधायक नहीं पहुंचे सदन- सूत्र
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: बिहार के सियासी गलियारे में भूचाल आया हुआ है, आरजेडी के विधायक और बाहुलबली आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद, बाहुलबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी और प्रहलाद यादव ने जहां पाला बदल लिया है और अब नीतीश कुमार के पाले में आ गए हैं..वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब एनडीए के पांच विधायक गायब बताए जा रहे हैं...जिनमें बीजेपी से रश्मी वर्मा, भागीरथी देवी, मिश्री लाल यादव तो वहीं जेडीयू से बीमा भारती, दिलीप राय गायब बताए जा रहे हैं...सभी के नेपाल चले जाने की बातें सामने आ रही है..