7 करोड़ की चरस के साथ पुलिस ने किया तस्कर को गिरफ्तार, बस से नेपाल भेजी जा रही थी चरस की बड़ी खेप...

एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि सोमवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बस से चरस की बड़ी खेप यूपी के रास्ते नेपाल जा रही है. इसी सूचना के आधार पर सीओ, मधुबनी सीआई एवं थानाध्यक्ष धनहा धर्मवीर भारती के नेतृत्व में टीम गठित कर धनहा रतवल पुल पर वाहनों की जांच शुरू हुई और इसी दौरान राज ट्रैवल्स नामक बस को जांच के लिए रोक दिया गया.

7 करोड़ की चरस के साथ पुलिस ने किया तस्कर को गिरफ्तार, बस से नेपाल भेजी जा रही थी चरस की बड़ी खेप...
Image Slider
Image Slider
Image Slider

BAGAHA: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा से अपराध से जुडी बड़ी खबर सामने आ रही हैं, जहां धनहा थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बस चरस की बड़ी खेप को जब्त कर लिया हैं. पुलिस ने बस से 35 किलो चरस के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. वही जब्त चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 7 करोड़ रुपए बताई जा रही हैं. 

इस मामले को लेकर एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि सोमवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बस से चरस की बड़ी खेप यूपी के रास्ते नेपाल जा रही है. इसी सूचना के आधार पर सीओ, मधुबनी सीआई एवं थानाध्यक्ष धनहा धर्मवीर भारती के नेतृत्व में टीम गठित कर धनहा रतवल पुल पर वाहनों की जांच शुरू हुई और इसी दौरान राज ट्रैवल्स नामक बस को जांच के लिए रोक दिया गया. 

साथ ही उन्होंने बताया कि, बस को जांच करते देख एक यात्री बस से उतरकर भागने लगा. जिसके बाद पुलिस टीम ने युवक को पकड़ लिया और युवक की तलाशी के दौरान उसके शरीर से चरस से भरी एक बैग बरामद किया गया. पकडे गए युवक से पूछताछ के बाद बस की भी तलाशी ली गई. जिसमें एक बैग में रखे भारी मात्रा में चरस को बरामद किया गया. हालांकि, अभी गिरफ्तार तस्कर पुलिस के गिरफ्त में हैं और उससे मांमले को लेकर पूछताछ की जा रही हैं.