IPL 2023 Qualifier 1: आज गुजरात और चेन्नई के बीच खेला जाएगा पहला क्वालीफायर, जानें कौन मारेगा बाज़ी?

आईपीएल 2023 का पहला क्वालीफायर आज गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.

IPL 2023 Qualifier 1: आज गुजरात और चेन्नई के बीच खेला जाएगा पहला क्वालीफायर, जानें कौन मारेगा बाज़ी?
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NBC 24 DESK:- इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीज़न अब अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच गया है. लीग के सभी 70 मैच खेले जा चुके हैं और अब आज प्वाइंट्स टेबल की टॉप-2 टीमों के बीच पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा.

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल 2023 के पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा. 

पहले क्वालीफायर की विजेता टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी, वहीं हारने वाली टीम एलिमिनेटर मुकाबला जीतने वाली टीम के साथ दूसरा क्वालीफायर खेलेगी. लीग स्टेज में गुजरात और चेन्नई के बीच एक ही मैच खेला गया था, जिसे गुजरात ने पांच विकेट से जीता था. ऐसे में हार्दिक पांड्या की टीम एक अलग ही आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगी. 

हालांकि, यह मुकाबला चेन्नई के होमग्राउंड पर खेला जाएगा, जबकि गुजरात ने लीग स्टेज में चेन्नई को अपने घर में हराया था. ऐसे में अपने घर में चेन्नई की टीम को फायदा मिलने की पूरी उम्मीद है. 

अभी तक गुजरात से नहीं जीत सकी है चेन्नई

गौरतलब है कि आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत सकी है. आईपीएल 2022 से डेब्यू करने वाली गुजरात ने चेन्नई के खिलाफ अब तक तीन मुकाबले खेले हैं और उन सभी में जीत दर्ज की है. 

किसकी होगी जीत?

चेन्नई और गुजरात के बीच मैच में अगर विन प्रिडिक्शन की बात करें तो हमारा मैच प्रिडिक्शन मीटर कहता है कि इस मैच में गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी है. हालांकि, धोनी की टीम को उसके घर में आसान काम नहीं है. ऐसे में इस मैच को रोमांचक होने के पूरे आसार हैं. फिलहाल मैच में चेन्नई का पलड़ा भारी दिख रहा है.