राज्य सरकार की छात्रवृत्ति योजनाओं से मिला लाखों बच्चों को संबल, शैक्षणिक विकास के लिए 550 करोड़ की राशि वितरित
बिहार सरकार की विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं से पिछड़ा वर्ग (बीसी) और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) के 35 लाख बच्चों को लाभ मिला है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में बिहार सरकार के पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के तहत 550 करोड़ रुपये छात्रों को दिए गए। बिहार सरकार के पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास के लिए कई योजनाएं चलाई हैं।

PATNA : बिहार सरकार की छत्रवृत्ति योजनाएं लाखों बच्चों के लिए संबल बन रही है। शिक्षा में समान अवसर प्रदान करने की दिशा में सरकार का यह बड़ा कदम साबित हुआ है। राज्य सरकार की छात्रवृत्ति योजना पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों का बडा सहारा बनी है। बिहार सरकार की विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं से पिछड़ा वर्ग (बीसी) और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) के 35 लाख बच्चों को लाभ मिला है।
वित्तीय वर्ष 2024-25 में बिहार सरकार के पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के तहत 550 करोड़ रुपये छात्रों को दिए गए। बिहार सरकार के पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास के लिए कई योजनाएं चलाई हैं।
बिहार सरकार की इन योजनाओं से लाखों छात्र शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं और अपने सपनों को साकार कर रहे हैं। यह पहल सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने और शिक्षा में समान अवसर प्रदान करने की दिशा में सरकार का बड़ा कदम है।विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के तहत वर्ष 2023-24 और 2024-25 में बड़ी उपलब्धियां हासिल की गई हैं।
मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल लाभार्थियों की संख्या लगभग 56 लाख 18 हजार है। इन्हें लगभग 619 करोड़ रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल लाभार्थियों की संख्या लगभग 33 लाख 41 हजार है और इन्हें लगभग 358 करोड़ की राशि वितरित की जा चुकी है।
मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल लाभार्थियों की संख्या लगभग 2 लाख 10 हजार है। इस योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को लगभग 110 करोड़ रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है। वित्तीय वर्ष 2024.25 में लगभग 1 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं।
मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधावृति योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल लाभार्थियों की संख्या लगभग 1 लाख है। इन विद्यार्थियों को लगभग 100 करोड़ रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल लाभार्थियों की संख्या लगभग 1 लाख 10 हजार है और इन विद्यार्थियों को लगभग 110 करोड़ की राशि वितरित की जा चुकी है।
मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग मेधावृति योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल लाभार्थियों की संख्या लगभग 75 हजार है। इन विद्यार्थियों को लगभग 75 करोड़ रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल लाभार्थियों की संख्या लगभग 77 हजार है और इन विद्यार्थियों को लगभग 77 करोड़ की राशि वितरित की जा चुकी है।