पटना जिला महिला क्रिकेट : BCA रजिस्ट्रेशन के विभिन्न कैटेगरी के महिला प्लेयरों का लिस्ट जारी
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) द्वारा पटना जिला में क्रिकेट संचालन के लिए गठित तदर्थ समिति द्वारा पिछले दिनों 8 मई को राजेंद्रनगर स्थित शाखा ग्राउंड पर आयोजित पटना जिला महिला क्रिकेट टीम सेलेक्शन ट्रायल में सेलेक्टेड प्लेयरों का लिस्ट जारी कर दिया गया है।
NBC24 news desk:- बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) द्वारा पटना जिला में क्रिकेट संचालन के लिए गठित तदर्थ समिति द्वारा पिछले दिनों 8 मई को राजेंद्रनगर स्थित शाखा ग्राउंड पर आयोजित पटना जिला महिला क्रिकेट टीम सेलेक्शन ट्रायल में सेलेक्टेड प्लेयरों का लिस्ट जारी कर दिया गया है। आपको बता दे कि यह जानकारी तदर्थ समिति के चेयरमैन राजेश कुमार और सदस्य रहबर आबदीन के द्वारा संयुक्त रूप से दी गई है|
सदस्य रहबर आबदीन ने बताया कि चयनकर्ताओं की संस्तुति पर घोषित इस 31 सदस्यीय लिस्ट में सीनियर से अंडर-15 कैटेगरी प्लेयरों के नाम हैं। इन प्लेयरों के नाम बिहार क्रिकेट संघ में पंजीकरण के लिए भेजे जायेंगे। उन्होंने कहा कि सेलेक्शन ट्रायल की प्रक्रिया सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन मनोज यादव की देखरेख में हुई। हालांकि इस कमेटी रहबर आबदीन ने महिला क्रिकेट सेलेक्शन ट्रायल के जरिए सेलेक्टेड प्लेयरों को संदेश देते हुए कहा कि इस लिस्ट में नये व पुराने जो भी प्लेयर हैं वो बीसीए द्वारा आयोजित होने वाले टूर्नामेंटों में अपना बेहतर कर और बिहार कैप पहने की अपनी दावेदारी मजबूत करें। उन्होंने कहना है कि वर्तमान में पटना जिला क्रिकेट का संचालन कर रही तथा खिलाड़ियों के खेल से संबंधित हर समस्या को दूर करने के लिए तैयार बैठा है। खिलाड़ी इधर-उधर की बातों पर न ध्यान देते हुए केवल और सिर्फ केवल अपने खेल पर ध्यान देते हुए तरक्की के रास्ते पर चल कर अपने लक्ष्य की ओर कदम बढ़ाते जाएं।