मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख चेहरा लाल कृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न

शनिवार को केंद्र की सत्ता पर काबिज मोदी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख चेहरे रहे लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। इस बात की जानकारी खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीटर हैंडल से दी है

मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख चेहरा लाल कृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न

NEW DELHI: शनिवार को केंद्र की सत्ता पर काबिज मोदी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख चेहरे रहे लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। इस बात की जानकारी खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीटर हैंडल से दी है। लाल कृष्ण आडवाणी राम मंदिर आंदोलन के कई प्रमुख चेहरों में सबसे प्रमुख चेहरा थे। आंदोलन को गति देने का श्रेय उन्हीं को जाता है। ऐसे में मोदी सरकार का यह फैसला उन्हें आंदोलन के तोहफे के तौर पर देखा जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर कहा कि श्री एलके आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा, मैंने खुद उनसे बात करके बधाई दी। भारत के विकास में उनका योगदान बहुमूल्य है। उन्होंने देश में जमीन पर काम करके सेवा की और देश के उपप्रधानमंत्री बने। उन्होंने गृह मंत्री और सूचना प्रसारण मंत्री के तौर पर भी देश की सेवा की। उनका संसदीय योगदान हमेशा याद किया जाएगा। पीएम मोदी ने कहा, आडवाणी जी ने दशकों तक देश के लोगों की सेवा की। एकता और पारदर्शिता और राजनीतिक नैतिकता के मामले में उन्होंने उदाहरण प्रस्तुत किए। उन्हें भारत रत्न दिया जाना एक बेहद भावुक पल है। मैं अपने आपको सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे सानिध्य में काम करने का मौका मिला। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है।