10 दिसंबर को पटना में आमने-सामने होंगे अमित शाह - नीतीश कुमार, 4 राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग इन मुद्दों पर होगी मंथन
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार(10 दिसंबर) को पूर्वी क्षेत्रिय परिसद की बैठक को लेकर पटना में होंगे। इस दिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय गृह मंत्री का आमना-सामना होगा। इस बैठक में नीतीश कुमार के साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक शामिल होंगे...
PATNA: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार(10 दिसंबर) को पूर्वी क्षेत्रिय परिसद की बैठक को लेकर पटना में होंगे। इस दिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय गृह मंत्री का आमना-सामना होगा। इस बैठक में नीतीश कुमार के साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक शामिल होंगे। इस प्रस्तावित बैठक में बिहार सहित अन्य पड़ोसी राज्यों के विकास पर फोकस होगा। गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में संवाद कक्ष में दिन के दो बजे से पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक शुरू होगी।
बैठक में शामिल होने के लिए सभी संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्री की ओर से शुक्रवार को अपनी उपस्थिति को लेकर सूचना बिहार के गृह विभाग को दे दी गयी। दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री बैठक के दिन रविवार को ही पटना पहुंचेंगे। उनके पटना आगमन पर एयरपोर्ट से सीधे ठहरने वाले स्थान पर ले जाया जाएगा। इसके बाद दोपहर में वे संवाद कक्ष में बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे। फिर, उसी दिन बैठक के बाद वे अपने-अपने राज्यों में लौट जाएंगे।
इन मुद्दों पर होगी चर्चा
परिषद की बैठक में शामिल होने वाले पड़ोसी राज्यों में झारखंड, पश्चिम बंगाल एवं ओडिशा शामिल है। बिहार सहित इन राज्यों में पूंजी के निवेश को आकर्षित करने, खेती-किसानी की दशा में सुधार, पड़ोसी देशों के साथ जुड़ी सीमाक्षेत्रों में आधारभूत संरचना के निर्माण, राज्यों के बीच समन्वय एवं लंबित मामलों के निबटारे, नक्सलवाद के उन्मूलन सहित अन्य बिंदुओं पर केंद्रित चर्चा की जाएगी।