महात्मा गांधी सेतु से वृद्ध ने लगाई गंगा में छलांग, बचाने की कोशिश नाकाम

पटनासिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट स्थित महात्मा गांधी सेतु के ब्रिज नंबर 45 से एक वृद्ध व्यक्ति ने गंगा नदी में छलांग लगा दी। घटना के समय किनारे मौजूद एक दुकानदार ने बहादुरी दिखाते हुए तैरकर वृद्ध व्यक्ति को बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। दुकानदार और एनडीआरएफ की टीम किसी तरह उस व्यक्ति को बाहर निकालने में सफल रही, लेकिन तबतक उनकी मौत हो चुकी थी।

महात्मा गांधी सेतु से वृद्ध ने लगाई गंगा में छलांग, बचाने की कोशिश नाकाम
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNACITY : पटनासिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट स्थित महात्मा गांधी सेतु के ब्रिज नंबर 45 से एक वृद्ध व्यक्ति ने गंगा नदी में छलांग लगा दी। घटना के समय किनारे मौजूद एक दुकानदार ने बहादुरी दिखाते हुए तैरकर वृद्ध व्यक्ति को बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। दुकानदार और एनडीआरएफ की टीम किसी तरह उस व्यक्ति को बाहर निकालने में सफल रही, लेकिन तबतक उनकी मौत हो चुकी थी।

घटना की जानकारी मिलते ही आलमगंज थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि शव को एनएमसीएच अस्पताल भेजा जा रहा है, और मृतक की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। घटना के प्रत्यक्षदर्शी स्थानीय दुकानदार ने बताया कि वह अपनी दुकान पर बैठा था। तभी ऊपर से कुछ गिरने की आवाज आई। पहले तो उसे लगा कि कोई बक्कू या बोरा गिरा है, लेकिन जब गौर से देखा तो एक व्यक्ति नदी में गिरा हुआ था। 

उसने तुरंत गंगा में छलांग लगाकर व्यक्ति को निकालने की कोशिश की, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है और मृतक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। यह आत्महत्या है या कोई अन्य कारण? इसपर पुलिस फिलहाल कुछ भी कहने से बच रही है। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर शोक और हैरानी का माहौल है।