प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे बिहार, नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का थोड़ी देर में करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 लोकसभा चुनाव जीतने के बाद पहली बार बुधवार(19 जून) को बिहार पहुंचे हैं। पीएम मोदी गया एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सीधा नालंदा पहुंचे
NALANDA: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 लोकसभा चुनाव जीतने के बाद पहली बार बुधवार(19 जून) को बिहार पहुंचे हैं। पीएम मोदी गया एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सीधा नालंदा पहुंचे। जहां पीएम मोदी 16 देशों की साझेदारी से स्थापित अंतरराष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय के नवनिर्मित कैम्पस एवं उसमें बनी कुल 221 संरचनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वे हेलीकॉप्टर से गया लौटेंगे। गया एयरपोर्ट से विशेष विमान से दिल्ली रवाना होंगे। पीएम नालंदा में करीब ढाई घंटे रहेंगे।
आपको बता दें कि नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का शिलान्यास 19 सितंबर 2014 को तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने किया था। अब पीएम मोदी ठीक 9 साल बाद दुनिये के सबसे बड़े 'जीरो नेट कैंपस' को देश के लोगों को समर्पित करेंगे। यह कैंपस राजगीर की पंच पहाड़ियों में से एक वैभारगिरि की तलहटी के 455 एकड़ के क्षेत्र में 1749 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 देशों की साझेदारी से स्थापित अंतरराष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय के नवनिर्मित कैम्पस एवं उसमें बनी कुल 221 संरचनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वे हेलीकॉप्टर से गया लौटेंगे। गया एयरपोर्ट से विशेष विमान से दिल्ली रवाना होंगे। पीएम नालंदा में करीब ढाई घंटे रहेंगे।
नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का शिलान्यास 19 सितंबर 2014 को तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने किया था। अब पीएम मोदी ठीक 9 साल बाद दुनिये के सबसे बड़े 'जीरो नेट कैंपस' को देश के लोगों को समर्पित करेंगे। यह कैंपस राजगीर की पंच पहाड़ियों में से एक वैभारगिरि की तलहटी के 455 एकड़ के क्षेत्र में 1749 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।