बिहार में शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन, एक साथ 18 महिला शिक्षकों को नौकरी से निकाला, जानिए क्यों?

बिहार के खगड़िया से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां फर्जी तरीके से बीपीएससी शिक्षिका बने लोगों पर बड़ा एक्शन लिया गया है। डीईओ ने कार्रवाई करते हुए सभी 18 महिला शिक्षिकाओं को नौकरी से बाहर निकाल दिया है।

बिहार में शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन, एक साथ 18 महिला शिक्षकों को नौकरी से निकाला, जानिए क्यों?

KHAGADIA: बिहार के खगड़िया से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां फर्जी तरीके से बीपीएससी शिक्षिका बने लोगों पर बड़ा एक्शन लिया गया है। डीईओ ने कार्रवाई करते हुए सभी 18 महिला शिक्षिकाओं को नौकरी से बाहर निकाल दिया है। इन लोगों पर गलत जानकारी देकर नौकरी प्राप्त करने का आरोप लगा है।

आपको बता दें कि सर्टिफिकेट जांच के दौरान पाया गया कि गलत तरीके से विभाग को गुमराह किया गया है। इन सभी 18 महिला अभ्यर्थियों ने सर्टिफिकेट के साथ छेड़छाड़ की है, जिससे वो शिक्षका बन गई। महिला शिक्षिकाएं खगड़िया जिले के विभिन्न स्कूल में पदस्थापित थी। बर्खास्त होने वाली 18 शिक्षिका में एक शिक्षिका राजस्थान की हैं, जबकि सभी 17 शिक्षिका उत्तरप्रदेश की रहने वाली हैं।

खगड़िया के जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र गौड़ ने बताया कि बिहार की सभी महिला अभ्यर्थियों को शिक्षक पात्रता परीक्षा में पास मार्क में पांच प्रतिशत की छूट मिलती है। यह लाभ बिहार के बाहर की महिला अभ्यर्थियों को नहीं मिलता है। हालांकि बिहार के अलावा दूसरे राज्य की महिला शिक्षका की सर्टिफिकेट जांच की गई। तो यह फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। जिसके बाद जांच में 18 शिक्षका को बर्खास्त कर दिया गया है।