पटना संग्रहालय में जोरदार धमाका, शीशे चकनाचूर..दीवारों में दरार, हैरान करने वाली यह वजह आई सामने..?

पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित सौ साल पुराने संग्रहालय में गुरुवार को जोरदार धमाके से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कोतवाली थाने की पुलिस और अग्निशमन की गाड़िया पहुंच गई। धमाका इतना जबर्दस्त था कि संग्रहालय के दरवाजों के शीशे चकनाचूर हो गए, दीवारों में भी दरार आ गई है।

पटना संग्रहालय में जोरदार धमाका, शीशे चकनाचूर..दीवारों में दरार, हैरान करने वाली यह वजह आई सामने..?

PATNA : पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित सौ साल पुराने संग्रहालय में गुरुवार को जोरदार धमाके से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कोतवाली थाने की पुलिस और अग्निशमन की गाड़िया पहुंच गई। धमाका इतना जबर्दस्त था कि संग्रहालय के दरवाजों के शीशे चकनाचूर हो गए, दीवारों में भी दरार आ गई है। हालांकि जान माल की नुकसान की खबर नहीं है। 

बताया जा रहा है कि सौ साल पुराने संग्रहालय में आग से बचाने के लिए रखे गए पुराना सिलेंडर में यह जोरदार धमाका हुआ है। धमाके की आवाज से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुराने संग्रहालय के कैंपस में रखे फायर सेफ्टी सिलेंडर से धमाका के बाद लोग सकते में आ गए। कोतवाली थाने की पुलिस भी पहुंच गई, लेकिन यह संयोग ही रहा कि आसपास किसी के न होने से बड़ी दुर्घटना टल गई।

 दरअसल, पुराने और नये संग्रहालय को जोड़ने के लिए भूमिगत सुरंग बनाई जा रही है। इसलिए किसी के आने-जाने पर रोक है। पुराने संग्रहालय और बिहार म्यूजियम के बीच सुरंग के नीचे से मेट्रो ट्रने भी गुजरेगी। इस कारण वहां तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य को देखते हुए वहां आमलोगों की आवाजाही बंद कर दी गई है। इस कारण बड़ी दुर्घटना टल गई है।

आपको बता दें कि धमाके की आवाज से संग्रहालय की दीवार में दरार आ गई है और शीशे का बना दरवाजा चकनाचूर हो गया है। घटना के बाद पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम सभी पुराने सिलेंडर नष्ट कर रही है।