नवादा में भैसुर संग बाइक पर अपने गांव लौट रही महिला की गोली मारकर हत्या, पुरानी रंजीश को लेकर अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
नवादा में पुरानी रंजिश क़ो लेकर एक महिला पर मोटरसाईकिल सवार अपराधियों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग किया गया, जिसमें महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
NAWADA: नवादा में पुरानी रंजिश क़ो लेकर एक महिला पर मोटरसाईकिल सवार अपराधियों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग किया गया, जिसमें महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. बताया जा रहा है कि महिला अपने भैसुर संग मोटरसाईकिल पर सवार होकर नवादा से अपने गांव वापस लौट रही थी, तभी मोटरसाईकिल सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया. वहीं अपराधियों को देख और उनकी मंशा क़ो भांफकर उनके भैसुर भागकर अपनी जान बचाया. पुलिस ने घटनास्थल से मृतका के शव क़ो पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर आसपास लाया गया है.
बताया गया है कि मृतका नवादा जिले के दौलतपुर निवासी ममता कुमारी है ,जिसकी अपराधियों द्वारा ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दिया गया है. मृतक के भैसुर राजेश प्रसाद ने बताया कि मैं और मेरे भाई कि पत्नी मोटरसाईकिल पर सवार होकर नवादा से अपने गांव दौलतपुर लौट रहे थे, तभी उड़सा गांव के पहले ओवरटेक कर कुछ मोटरसाईकिल सवार सामने आए और गाली देते हुए मोटरसाईकिल रोकने क़ो कहा. उनके हाथ में हथियार देखकर मैं उसके मंसूबे क़ो भाफ़ लिया और मैं अपनी जान बचाकर भाग निकला .भाई की पत्नी ममता कुमारी भाग नहीं पायी और अपराधियों ने उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दिया .जिसके बाद उसकी मौत घटनास्थल पर हीं हो गया . घटना की सूचना पुलिस क़ो मिली तो शव क़ो कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेजा और मामले की जांच में जुट गयी .
पूर्व की रंजिश में महिला के पति की भी हुई थी हत्या : बताया गया है कि 07 डिसमिल जमीन को लेकर गांव के लोग से पूर्व से विवाद चल रहा है, इसी क़ो लेकर पुरानी रंजिश में गोली मारकर हत्या किया गया है . मृतका के भैसुर राजेश प्रसाद ने कहा पूर्व में ही जमीनी विवाद को लेकर उनके पति व मेरे भाई की हत्या वर्ष 2018 में कर दिया गया था . उस मामले में केस का गवाही नवादा कोर्ट में चल रहा था. आगामी 03 जुलाई को मृतक महिला का गवाही था और उससे पूर्व हीं उसे गोली मारकर हत्या कर दिया गया. घटना के बाद पुरा परिवार भयभीत है ,वहीं गांव वालों पर हत्या का आरोप लगाया है.
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट