सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में 3 निशानेबाज़ गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने वाले दो शूटर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया
1. मूसेवाला की पंजाब के मनसा जिले में 29 मई को गोली मरकर हत्या कर दी गयी थी
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने वाले दो शूटर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान हरियाणा के सोनीपत निवासी प्रियव्रत उर्फ़ फ़ैज़ी (26 ), झज्जर जिले का रहने वाला कशिश (24) और पंजाब के बठिंडा का निवासी केशव कुमार (29 ) के तौर पर हुई है। तीनो को 19 जून को गुजरात के मुद्रा से गिरफ्तार किया गया है।दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त एचजीएस धालीवाल ने कहा की आरोपियों की हत्याकांड से पहले कई बार क्षेत्र की जानकारी ली थी। दिल्ली पुलिस क स्पेशल सेल ने तीनो को गिरफ्तार करने के बाद पटियाला हाउस कोर्ट के ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक इनके पास आठ हैंड ग्रेनेड, डेटोनेटर और 36 राउंड पिस्तौल बरामद किये गए है। साथ ही एक एके सीरीज़ की असॉल्ट राइफल भी मिली है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक प्रियवत फ़ैज़ी शूटर्स के पूरे मॉडल का हेड है। साथ ही मर्डर के समय फ़ैज़ी गोल्डी बरार के सीधे संपर्क में था। फ़ैज़ी इससे पहले भी सोनीपत के हत्या के 2 मामलों में शामिल रहा है। पुलिस का कहना है की कशिश भी एक शूटर है और सीसीटीवी फुटेज में उसे भी देखा गया था वह हरियाणा झज्जर में एक हत्या के के मामले में भी शामिल था। बताया की केशव कुमार उनका मददगार था और गोलीबारी के तुरंत बाद शूटरों को आल्टो कार में ले गया था। पुलिस का कहना है की वो हत्या वाले इन दिन शूटरों के साथ था साथ ही 2020 में बठिंडा में हत्या के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था और पंजाब में अन्य वसूली के मामलों में भी होने का शक है।
मूसेवाला की पंजाब के मनसा जिले में 29 मई को गोली मरकर हत्या कर दी गयी थी, जिसके एक दिन बाद पंजाब सरकार ने उसकी सुरक्षा कम कर दी थी। उनकी एसयूवी को दो वाहनों - एक महिंद्रा बोलेरो और एक टोयटा कोरला द्वारा रोका गया और लगभग 30 गोलियों के साथ छिड़का गया। पुलिस ने कहा की इसमें छह शूटर शामिल थे।