बिहार की सड़कों पर गड्ढा बताने पर मिलेगा इनाम

बिहार की सड़कों पर गड्ढा बताने पर मिलेगा इनाम
Image Slider
Image Slider
Image Slider

बिहार सरकार राज्य की जर्जर सड़कों को लेकर अब सख्त और अनोखे कदम उठाने जा रही है। सड़कों पर गड्ढों की समस्या से निजात पाने के लिए सरकार एक नई योजना लाने जा रही है, जिसके तहत गड्ढा बताने वाले व्यक्ति को पांच हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। इस योजना के बारे में जानकारी बिहार सरकार के उद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने दी है। उन्होंने बताया कि यह योजना 15 फरवरी के बाद राज्यभर में लागू की जाएगी।

There were deep potholes on the National Highway, it was difficult to  drive, wear and tear increased | गड्ढों से किसी हादसे का इंतजार: नेशनल  हाइवे पर जगह-जगह हुए गहरे गड्ढे, वाहन

किशनगंज में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार की तस्वीर बदलने के लिए सरकार सड़क कनेक्टिविटी पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने बताया कि राज्य में पांच एक्सप्रेस हाईवे बनाए जाएंगे, जिससे बिहार के किसी भी कोने से पटना तक का सफर अधिकतम पांच घंटे में पूरा किया जा सकेगा। इसके साथ ही जो एक्सप्रेस हाईवे पहले से मौजूद हैं, उन्हें और बेहतर व दुरुस्त किया जाएगा, जबकि जिलों की सड़कों के चौड़ीकरण का प्रस्ताव भी तैयार किया जा रहा है।

डॉ. जायसवाल ने कहा कि बिहार में सड़कों का एक मजबूत और आधुनिक नेटवर्क तैयार किया जाएगा, जो राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने बताया कि सड़कों में गड्ढों को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही हैं, जिसे देखते हुए जनवरी महीने में रोड मेंटेनेंस की नई पॉलिसी लाई जा रही है। यह पॉलिसी 15 फरवरी के बाद प्रभावी होगी।

नई नीति के तहत यदि कहीं सड़क पर हल्का सा भी गड्ढा पाया जाता है, तो उसे रोड एम्बुलेंस के माध्यम से 72 घंटे के भीतर ठीक किया जाएगा। राज्य के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर रोड एम्बुलेंस का हेल्पलाइन नंबर डिस्प्ले किया जाएगा। जैसे ही किसी सड़क पर गड्ढे की सूचना इस नंबर पर दी जाएगी, तय समयसीमा में उसकी मरम्मत सुनिश्चित की जाएगी। मंत्री ने दावा किया कि 72 घंटे के बाद किसी भी सड़क पर गड्ढा नहीं मिलेगा।

पांच वर्षों में राज्य में 50 लाख करोड़ के निजी निवेश का लक्ष्य', बोले  उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल - bihar aims for rs 50 lakh crore private  investment says minister dilip jaiswal