बर्थ सर्टिफिकेट बनवाना हुआ बेहद आसान, अब सिर्फ आधार और एफिडेविट से बनेगा प्रमाणपत्र; खो गया हो तो भी नहीं होगी परेशानी
पटना नगर निगम ने बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने की प्रक्रिया को आसान कर दिया है। अब 10वीं से पहले बच्चों का बर्थ सर्टिफिकेट केवल माता-पिता के आधार कार्ड और एफिडेविट से बन जाएगा। प्रमाणपत्र खो गया हो तब भी परेशानी नहीं होगी। 10वीं के बाद शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के आधार पर सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा, जिससे अभिभावकों को बड़ी राहत मिलेगी।
पटना:नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के साथ ही बिहार के स्कूलों और कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया तेज हो गई है। ऐसे में बच्चों के जरूरी दस्तावेजों में सबसे अहम बर्थ सर्टिफिकेट को लेकर अभिभावकों की चिंता भी बढ़ गई थी। कई मामलों में प्रमाणपत्र या तो खो चुका है या अब तक बन ही नहीं पाया है।अब इस परेशानी से राहत देते हुए पटना नगर निगम ने बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने की प्रक्रिया को बेहद सरल और सुविधाजनक बना दिया है।

अब केवल दो दस्तावेज होंगे जरूरी नगर निगम की नई व्यवस्था के अनुसार,10वीं कक्षा के रजिस्ट्रेशन से पहले बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए अब माता-पिता का आधार कार्ड एक एफिडेविट ही पर्याप्त होगा।10वीं के बाद ऐसे मिलेगा बर्थ सर्टिफिकेट नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, 10वीं के बाद छात्रों का बर्थ सर्टिफिकेट शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के आधार पर जारी किया जाएगा।
2025 में अब तक 1.07 लाख से ज्यादा प्रमाणपत्र जारी
पटना नगर निगम के अंतर्गत शहरी क्षेत्र के चार अंचलों में वर्ष 2025 के दौरान अब तक करीब 1.07 लाख बर्थ सर्टिफिकेट जारी किए जा चुके हैं।नूतन राजधानी अंचल में सबसे ज्यादा 77,034 बांकीपुर अंचल में 12,476 पाटलिपुत्र अंचल में 12,308 कंकड़बाग अंचल में 6,080 प्रमाणपत्र जारी हुए हैं।
अभिभावकों और छात्रों को बड़ी राहत
नगर निगम का कहना है कि इस निर्णय का उद्देश्य अभिभावकों की परेशानी कम करना अंचल कार्यालयों में भीड़ घटाना स्कूल और कॉलेज एडमिशन में देरी रोकना है। इसके साथ ही अंचल कार्यालयों में स्टाफ की संख्या बढ़ाई गई है और डिजिटल सुविधाओं को भी बेहतर किया गया है।
कैसे करें आवेदन
बर्थ सर्टिफिकेट के लिए आवेदन नजदीकी अंचल कार्यालय में आवश्यक दस्तावेजों के साथ किया जा सकता है।आवेदन से जुड़ी किसी भी समस्या में कार्यालय कर्मियों से सहायता ली जा सकती है।नगर निगम ने संकेत दिए हैं कि आने वाले समय में पूरी प्रक्रिया को और अधिक डिजिटल और सरल बनाया जाएगा, ताकि हर बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट समय पर और आसानी से उपलब्ध हो सके।
pragatisharma3959