पाक-परस्त कांग्रेस की मानसिकता फिर हुई उजागर,’’ऑपरेशन सिंदूर’’ पर सवाल उठा कर सेना के शौर्य का किया है अपमान: मंगल पाण्डेय
स्वास्थ्य और विधि मंत्री मंगल पाण्डेय ने कांग्रेस नेता राशिद अल्वी के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसे भारतीय सेना के शौर्य का अपमान और कांग्रेस की पाक-परस्ती मानसिकता करार दिया। अल्वी ने ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह कार्रवाई केवल “कुछ इमारतें तोड़ने” तक सीमित थी। मंगल पाण्डेय ने याद दिलाया कि इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया और 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब भारतीय सेना की निर्णायक कार्रवाई पर सवाल उठाकर देशहित के खिलाफ जा रही है।
पटना। स्वास्थ्य व विधि मंत्री मंगल पाण्डेय ने कांग्रेस नेता राशिद अल्वी के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए इसे भारतीय सेना के शौर्य का अपमान और कांग्रेस की पाक-परस्ती मानसिकता बताया। अल्वी ने ऑपरेशन सिंदूर के मकसद पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या यह कार्रवाई सिर्फ “कुछ इमारतें गिराने” तक सीमित थी।
मंगल पाण्डेय ने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य पहलगाम हमले का बदला लेना और पाकिस्तान व पीओके में आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाना था। इस कार्रवाई में जैश और लश्कर के 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया। उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए आतंकियों को छूट दी और पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवाद के मुद्दे पर चुप्पी साधी, वही अब भारतीय सेना की निर्णायक कार्रवाई पर सवाल उठा रही है।
मंत्री ने कहा कि भारतीय सेना पहले ही साफ कर चुकी है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है। पिछले साल मई में ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान के एयरबेस, आतंकी ट्रेनिंग सेंटर और लॉन्च पैड्स को ध्वस्त किया गया था। इसके बावजूद कांग्रेस के लिए इसे केवल “कुछ इमारतें तोड़ने” तक सीमित बताना दुर्भाग्यपूर्ण है।
मंगल पाण्डेय ने कहा, “भारतीय सेना देश की सुरक्षा और आतंकवाद से निपटने के लिए हर कदम उठा रही है। कांग्रेस का यह बयान सेना के मनोबल और देशभक्ति के खिलाफ है।” उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस की मानसिकता देश की सुरक्षा के बजाय हमेशा पाकिस्तान के प्रति नरम रही है और यह बार-बार उजागर हो रही है।
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, इस बयान के बाद भारतीय सेना के ऑपरेशन की सराहना और कांग्रेस के विरुद्ध आलोचना दोनों ही तेजी से मीडिया और सोशल प्लेटफॉर्म पर फैल रही है। ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना की सशक्त और निर्णायक कार्रवाई का प्रतीक है|
pragatisharma3959