पटना सिविल कोर्ट को ई-मेल से बम की धमकी, तीसरी बार मिली चेतावनी; परिसर खाली, पुलिस-बम स्क्वॉड अलर्ट

पटना सिविल कोर्ट को ई-मेल से बम विस्फोट की तीसरी धमकी मिली, जिसमें RDX IED का जिक्र था। हड़कंप के बाद कोर्ट परिसर खाली कराया गया। पुलिस, बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और साइबर सेल जांच में जुटी हैं।

पटना सिविल कोर्ट को ई-मेल से बम की धमकी, तीसरी बार मिली चेतावनी; परिसर खाली, पुलिस-बम स्क्वॉड अलर्ट
पटना सिविल कोर्ट को ई-मेल से बम की धमकी, तीसरी बार मिली चेतावनी; परिसर खाली, पुलिस-बम स्क्वॉड अलर्ट
Image Slider
Image Slider
Image Slider

Patna Civil Court:राजधानी पटना के सिविल कोर्ट परिसर में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कोर्ट प्रशासन को ई-मेल के जरिए बम विस्फोट की गंभीर धमकी मिली।धमकी की सूचना मिलते ही प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया और वकीलों, कोर्ट स्टाफ व आम लोगों को सुरक्षित बाहर निकालते हुए पूरे परिसर को खाली करा लिया गया। यह तीसरी बार है जब पटना सिविल कोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।

कार्यवाहक निबंधक, सिविल न्यायालय, पटना की ओर से जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार 8 जनवरी 2026 को प्राप्त ई-मेल में कोर्ट परिसर में तीन RDX IED विस्फोट करने की बात कही गई है। यह ई-मेल लाइट (LITE) के सदस्य अधिवक्ता अरुण कुमार को किसी अज्ञात प्रेषक द्वारा भेजे जाने की जानकारी सामने आई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला बार एसोसिएशन, पटना को तत्काल सूचना दी गई और सुरक्षा के मद्देनज़र कोर्ट परिसर खाली कराने का निर्देश दिया गया।

ई-मेल मिलते ही कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। कई वकील अपने चैंबर और कोर्ट रूम छोड़कर बाहर निकलते नजर आए। सूचना मिलने पर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे परिसर को सील कर दिया गया। सुरक्षा के मद्देनज़र बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया है और सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि धमकी की सत्यता की जांच की जा रही है। ई-मेल के तकनीकी पहलुओं और भाषा के आधार पर भेजने वाले का पता लगाने के लिए साइबर सेल को जांच में शामिल किया गया है। फिलहाल किसी संदिग्ध वस्तु की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन एहतियातन सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

लगातार तीसरी बार मिली धमकी के बाद पटना सिविल कोर्ट की सुरक्षा को लेकर चिंता और गहरा गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।