बिहार में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप मालिक से लाखों की लूट, लाठी-डंडों से हमला कर पैसे लूटकर भागे अपराधी

कटिहार में अपराधियों ने लाठी-डंडों से हमला कर पेट्रोल पंप मालिक से लाखों की लूट को अंजाम दिया है। घटना में पेट्रोल पंप मालिक बुरी तरीके से घायल है। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बिहार में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप मालिक से लाखों की लूट, लाठी-डंडों से हमला कर पैसे लूटकर भागे अपराधी

KATIHAR: बिहार में अपराधियों का डंका बज रहा है। प्रतिदिन अपराधी प्रदेश की पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं मूकदर्शक बनी पुलिस मानो हाथ पर हाथ रखकर पूरे माजरे का मजा ले रही हो। ताजा मामला कटिहार से सामने आया है, जहां अपराधियों ने लाठी-डंडों से हमला कर पेट्रोल पंप मालिक से लाखों की लूट को अंजाम दिया है। घटना में पेट्रोल पंप मालिक बुरी तरीके से घायल है। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है।

दरअसल, पूरी घटना नगर थाना क्षेत्र की है, जहां चौधरी मुहल्ला के पास अपराधियों ने पेट्रोल पंप मालिक से ढाई लाख रुपये लूट लिये. घटनास्थल पर मौजूद पेट्रोल पंप कर्मचारी दीपक यादव की मानें तो यह घटना उस समय हुई, जब पेट्रोल पंप मालिक राजीव यादव उसके साथ रोज की तरह कलेक्शन के रुपये के साथ घर लौट रहे थे। इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने उनपर हमला कर दिया और रुपयों से भरा बैग लूट चलते बने। घटना में करीब ढाई लाख रूपये लूटे जाने की बात सामने आ रही है।

वहीं पेट्रोल पंप कर्मचारी दीपक यादव का कहना है कि मालिक राजीव यादव के साथ बाइक से कलेक्शन का पैसा लेकर घर जा रहे थे। तभी अपराधियों ने मालिक को रुकने का इशारा दिया, जब वह रुके तो उनपर लाठी बरसानी शुरू कर दी, जिससे वह गिर पड़े और फिर अपराधी रुपए लेकर फरार हो गए।

इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। इस पूरे मामले को लेकर नगर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि 'पेट्रोल पंप मालिक के साथ मारपीट और लूट की घटना हुई है। पुलिस ने पीड़ित का फर्द बयान दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। अपराधियों की धड़पकड़ के लिये कार्रवाई की जा रही है।