नवादा में नहर में डूबने से युवक की मौत, परिजनों में छाया मातम

नवादा में एक व्यक्ति की नहर में डूबने से मौत हो गया है, नहर में तैरते शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पातल भेजा है,

नवादा में नहर में डूबने से युवक की मौत, परिजनों में छाया मातम
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NAWADA: नवादा में एक व्यक्ति की नहर में डूबने से मौत हो गया है, नहर में तैरते शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पातल भेजा है, वहीं घटना की सूचना मिलते हीं परिवारजनों में कोहराम मच गया . यह घटना जिले के वारिसलीगंज थानाक्षेत्र के कोचगांव की बतायी गयी है. बताया जा रहा है कि मृतक घर का अकेला पालनहार था, जिसके चले जाने पर परिवारजनों पर पहाड़ टूट गया.

वारिसलीगंज में लाश मिलने से हुई सनसनी: जिले के वारिसलीगंज प्रखंड के कोचगांव पंचायत में पानी में डूबने से एक व्यक्ति का मृत्यु हो गया. वह वारिसलीगंज थाना के कोचगांव पंचायत के जयंत नगर मुसहरी का रहने वाला था, जिसकी पहचान दासो मांझी का 35वर्षीय पुत्र बबलू मांझी के रूप में किया गया है . बबलू का मौत पानी में डूबने से हो गया. मृतक की पहचान पानी से निकालने के बाद किया गया है.

बताया गया है कि मृतक बबलू मांझी अपने घर का एकमात्र कमाने वाला व्यक्ति था . उसे एक पुत्र एवं दो पुत्री हैं, जिसका लालन -पालन का जिम्मा मृतक बबलू पर था. इनके मौत के बाद परिवारजनों में मातम छा गया ,परिजनों ने कहा हमारी तो दुनिया हीं उजड़ गया, अब हमें देखने वाला कौन है. लाश मिलने की सूचना के बाद पहुंचे समाजसेवी लाल बहादुर उर्फ गोल्डन सिंह, समाजसेवी परी लाल सिंह एवं मुखिया कुमुद सिंह ने शोक संवेदना व्यक्त किया है एवं मृतक के परिवार को मुखिया के द्वारा कबीर अंत्येष्टि तहत 3000 रुपया प्रदान किया गया.

सुबह में सूचना मिली कि वारिसगंज थानाक्षेत्र के सिमरी और कोचगांव के बीच के नहर में शव पड़ा है .पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकाली ,जिसके बाद उसकी पहचान जयंत नगर मुसहरी निवासी बबलू मांझी के रूप में किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेजा है, जिसके बाद परिजनों को सौंप दिया।

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट