‘भ्रष्टाचारी तेजस्वी यादव को 2025 विस चुनाव में समाप्त कर देंगे’ पटना पहुंचे नित्यानंद राय ने विपक्ष पर उगला आग
पटना पहुंचे नित्यानंद राय ने विपक्ष पर हमला बोला। कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में परिवारवादी और भ्रष्टाचारी नेता तेजस्वी यादव को समाप्त कर देंगे
PATNA: 2024 आम चुनाव के बाद बिहार का सियासी गलियारा अब आगामी 2025 विस चुनाव को लेकर गरमा रहा है। एक नीट परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर जहां एनडीए के नेता राजद समेत लालू परिवार को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश में है, वहीं दूसरी बार केंद्रीय गृह राज्यमंत्री बनने के बाद पहली बार पटना पहुंचे नित्यानंद राय ने विपक्ष पर हमला बोला। कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में परिवारवादी और भ्रष्टाचारी नेता तेजस्वी यादव को समाप्त कर देंगे। उन्हें राजनीति में धूल चटा देंगे। 2025 के चुनाव में महागठबंधन को जीरो पर आउट करेंगे। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव और उनके पिता लालू यादव के लिए परिवार से उपर कोई नहीं है। तो दूसरी ओर पीएम नरेंद्र मोदी दिन रात देश की चिंता करते रहते हैं। 2025 में इन लोगों को उखाड़ कर फेंक देंगे।
इससे पहले एयरपोर्ट पर हजारों कार्यकर्ताओं ने उनका ढोल-नगाड़े के साथ नित्यानंद राय का भव्य स्वागत किया। उत्साही कार्यकर्ताओं ने नित्यानंद राय को सीएम पद का दावेदार बता दिया। समर्थक बिहार का मुख्यमंत्री कैसा हो, नित्यानंद राय जैसा हो के नारे भी लगाने लगे। भीड़ देख नित्यानंद राय भी उत्साह में आ गए और गाड़ी के बोनट पर खड़े हो गए। लोगों से फूल-माला और बुके को स्वीकार किया और आभार जताया।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चार दशक से पार्टी से जुड़ा हूं। न कभी दल बदला और न दिल। जातिक परिवारवादी राजनीति से दूर रहा। शायद इसलिए पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का स्नेह मिलता है में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में दुनिया के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ज आशीर्वाद से बिहार में विकास की धारा बढ़ रही है। अभी केंद्र में डबल इंजन की सरकार है। 2 फिर से एनडीए की जीत होगी और बिहार के विकास की गति और तेज हो जाएगी।