बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार ने विभागीय पदाधिकारियों संग की समीक्षा बैठक, सरकार की योजनाओं को धरातल पर लाने का दिया निर्देश

मंत्री सहकारिता विभाग-सह-पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार-सह-प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेम कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ डीआरडीए सभागार में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई

बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार ने विभागीय पदाधिकारियों संग की समीक्षा बैठक,  सरकार की योजनाओं को धरातल पर लाने का दिया निर्देश

NAWADA: मंत्री सहकारिता विभाग-सह-पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार-सह-प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेम कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ डीआरडीए सभागार में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी, रवि प्रकाश द्वारा  मंत्री को पौधा देकर स्वागत एवं अभिवादन किया गया। इसके पश्चात विभिन्न विभागों से संबंधित पीपीटी के माध्यम से प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा की गई।

शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रवेशोत्सव (विशेष नामांकण अभियान) अन्तर्गत जिले में 01 से 12 तक के कुल 378954 छात्र/छात्राओं का  नामांकण कराया गया है। इसी तरह कस्तूरवा गांधी आवासीय विद्यालय, नेताजी सुभाषचन्द्र बोस आवासीय छात्रावास, असैनिक कार्य, समावेशी शिक्षा, निःशुल्क पाठ्य पुस्तक, पीएम पोषण योजना शिक्षक नियुक्ति आदि के बारे में बताया गया। मंत्री महोदय द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि शिक्षा से संबंधित ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण सभी कार्यों को करेंगे साथ ही सुभाषचन्द्र बोस आवासीय छात्रावास में पीने का पानी, शौचालय, साफ-सफाई आदि की उपलब्धता के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने जिला पदाधिकारी को भी शिक्षा के प्रति ध्यान रखने के लिए कहा।

पर्यावरण एवं वन विभाग की समीक्षा के क्रम में वन प्रमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में विभागीय वृक्षारोपण का लक्ष्य के अनुरूप 73200 शत्-प्रतिशत उपलब्धि है, छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पौधा वितरण का लक्ष्य 2000 था, जिसमें 2010 पौधा वितरण किया गया। ककोलत जलप्रपात फेज-02 अन्तर्गत चिल्ड्रेन पार्क, सीढ़ियों का सुदृढ़िकरण कार्य, रेलिंग, घेरान, लकड़ी का पुल आदि का कार्य पूर्ण हो चुका है। वेंडिंग जोन का कार्य प्रगति पर है। खुरी जैव विविधता पार्क, बुधौल पार्क नवादा, हरित वाटिका पार्क (विजय बाजार), हरिश्चन्द्र स्टेडियम पार्क आदि के बारे में बताया गया।

आपूर्ति विभाग की समीक्षा के क्रम में माननीय मंत्री ने फिडबैक प्राप्त किया एवं आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया कि लाभुकों को ससमय गुणवत्तापूर्ण खाद्य की आपूर्ति करेंगे। जन वितरण प्रणाली का निरीक्षण लागातार करेंगे। श्रम अधीक्षक नवादा के द्वारा ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन की संख्या, विमुक्त बंधुआ मजदूर आदि के बारे में बताया गया। माननीय मंत्री ने कहा कि विमुक्त बंधुआ मजदूर को मनरेगा के तहत काम दिलाना सुनिश्चित करेंगे। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि नियमित टीकाकरण लक्ष्य के अनुसार शत्-प्रतिशत किया गया है, सभी पीएचसी एवं अस्पतालों में दवा, चिकित्सक, अन्य कर्मियों की व्यवस्था उपलब्ध है। इसी तरह स्वास्थ्य केन्द्रों में दी जाने वाली सुविधाएं, बेड की उपलब्धता, ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सक, कर्मी एवं ब्लड बैंक की स्थिति आदि के बारे में बताया गया। माननीय मंत्री ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य व्यवस्था में और भी सुधार लाने की आवश्यकता है, अपने नेतृत्व में स्वास्थ्य संबंधी सेवा दुरूस्त रखेंगे। उन्होंने कहा कि मरीजों को बेवजह परेशानी न हो, इसका ख्याल रखेंगे। सरकारी अस्पतालों में आधारभूत सुविधाएं रहनी चाहिए, शिकायत का मौका नहीं मिले, इसका भी ख्याल रखेंगे। उन्होंने सिविल सर्जन को लागातार अस्पतालों में विजिट करने का सख्त निर्देश दिया।

मंत्री द्वारा विद्युत से संबंधित समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता विद्युत को विद्युत से संबंधित कार्यों में सुधार लाने का निर्देश दिया और पिछले बार कई स्थानों पर विद्युत के चलते रोड जाम हुआ था, जिसके संदर्भ में समस्या सामाधान के बारे में पूछ-ताछ की गयी। जिला कृषि पदाधिकारी को समयानुसार बीज का वितरण करने का निर्देश दिया एवं कृषि से संबंधित अन्य कार्यों से अवगत हुए। इसी तरह अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, पीएचईडी, पंचायती राज विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, कल्याण विभाग, समाज कल्याण, सहकारिता, कृषि, लघु जल संसाधन, योजना, राजस्व, आपदा, उर्जा, पथ निर्माण, मद्य निषेध, लघु सिंचाई, भू अर्जन, परिवहन आदि विभाग की समीक्षा की गई। मंत्री ने जिला पदाधिकारी को सभी योजनाओं से संबंधित बारी-बारी से गहन अध्ययन एवं समीक्षा करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि संबंधित पदाधिकारी के द्वारा लागातार फिल्ड वर्किंग होगा तभी कार्यों में सफलता मिलेगी और कार्यालय कार्यों में सुधार आयेगा। आने वाले समय में और भी कार्य बढ़ेगा जिसको हमें पूर्ण रूपेण मेहनत और लगन के साथ करना है। उन्होंने उपस्थित विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि लागातार फिल्ड में जाकर विजिट करेंगे और जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर किये गए विजिट को मीडिया में भी भेजेंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को धरातल पर लायें और लक्ष्य के अनुरूप कार्य को पूर्ण करें।  अपर समाहर्त्ता ने माननीय मंत्री को संबोधित करते हुए कहा कि आपके द्वारा दिये गए मार्गदर्शन एवं निर्देश को ससमय अनुपालन किया जायेगा और अन्त में जिला प्रशासन के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन, अपर समाहर्त्ता, वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर/रजौली, भूअर्जन पदाधिकारी, प्रभारी गोपनीय शाखा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी के साथ-साथ सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट