16 जुलाई को पीएम मोदी बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का करेंगे उद्धघाटन।

उत्तर प्रदेश के 296 किलोमीटर लम्बे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जुलाई को खोलेंगे। फरवरी 2020 में आधारशीला रखते हुए, प्रधान मंत्री मोदी ने कहा था की यह परयोजना 'हज़ारों रोज़गार के अवसर पैदा करेंगी और आम लोगों को बड़े शहरों में उपलभ्ध सुविधाओ से जोड़ेगी।

1.

Nbc24 desk:- उत्तर प्रदेश के 296 किलोमीटर लम्बे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जुलाई को खोलेंगे। 

फरवरी 2020 में आधारशीला रखते हुए, प्रधान मंत्री मोदी ने कहा था की यह परयोजना 'हज़ारों रोज़गार के अवसर पैदा करेंगी और आम लोगों को बड़े शहरों में उपलभ्ध सुविधाओ से जोड़ेगी। सरकारी प्रवक्ता का दावा है की एक्सप्रेसवे चित्रकूट जिले में भरतकूप के करीब शुरू होता है और इटावा जिले में कुदरेल गाँव के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसस्वी के साथ विलय हो जाता है। 

चित्रकूट, बाँदा,महोबा, हमीरपुर,जालौन,औरैया और इटावा सात जिले शामिल हैं। बागेन,केन,श्यामा, चंदावल, बिरमा, यमुना, बेतवा और सेंगर सहित कई नदियां सड़क की लम्बाई में पार की जाती हैं। 

उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औघोगिक विकास प्रदिकरण ने भविष्य में चेह लेन तक बढ़ने के लिए कमरे के साथ एक चार लेन राजमार्ग का निर्माण किया।13 इंटरचेंज पॉइंट मौजूद हैं। 

परियोजना की कूल लागत अधिकारियों द्वारा 15,000 करोड़ रूपए से अधिक होने का अनुमान है। हालाँकि ई-टेंडरिंग का चुनाव कर योगी आदित्यनाथ प्रशासन ने करीब 1132 करोड़ रूपए की बचत की है। इस परियोजना से राज्य में कनेक्टिविटी में सुधर और आर्थिक विकास का प्रोत्साहित करने की उम्मीद हैं। 

Image Slider
Image Slider
Image Slider