मुख्यमंत्री नितीश कुमार से मिले उपेंद्र कुशवाहा, एनडीए के साथ मिलकर सरकार बनाने पर दी बधाई....

एनडीए मे शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री नितीश कुमार से मिले उपेंद्र कुशवाहा. नितीश कुमार के एनडीए मे शामिल होने पर उन्होंने ख़ुशी जताई. उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ देकर उन्हें फिर से मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी. उनके साथ उनकी पार्टी के कुछ नेता भी मौजूद थे.

मुख्यमंत्री नितीश कुमार से मिले उपेंद्र कुशवाहा, एनडीए के साथ मिलकर सरकार बनाने पर दी बधाई....
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: एनडीए मे शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री नितीश कुमार से मिले उपेंद्र कुशवाहा. नितीश कुमार के एनडीए मे शामिल होने पर उन्होंने ख़ुशी जताई. उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ देकर उन्हें फिर से मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी. उनके साथ उनकी पार्टी के कुछ नेता भी मौजूद थे.

बता दें की, जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष रहते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने राजद से जदयू की डील के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ललन सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. औऱ भाजपा से नजदीकियां बढ़ने के बाद पार्टी ने कुशवाहा को अलग कर दिया था और बाद में उन्होंने जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर अपनी अलग पार्टी बना ली.

गौरतलब हो कि, उपेंद्र कुशवाहा और उनके गुट के नेताओं को यह मंजूर नहीं था कि तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनें. इतना ही नहीं बातें तो यह भी हो रही थी कि जदयू औऱ राजद की विलय हो जाएगी. इसी बीच उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी यादव को सीएम बनाने की डील के सवाल पर जदयू को छोड़कर अपनी नई पार्टी बनाई. औऱ कुशवाहा की पार्टी आरएलजेडी अब एनडीए का हिस्सा है.

मालूम हो कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से पाला बदलकर एनडीए में शामिल हो गए है औऱ राजद विपक्ष बन चुकी हैँ. वहीँ भाजपा के साथ गठबंधन होते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लंबे समय बाद उपेंद्र कुशवाहा से मुलाक़ात किये है. ख़ुद उपेंद्र कुशवाहा सीएम आवास जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले औऱ उनकी एनडीए में वापसी पर उन्हें बधाइयाँ दी.