पटना में दो पुलिस जिप्सी की आमने-सामने भिड़ंत, ओएसडी और DSP घायल

राजधानी पटना में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामला पटना के पुनाइचाक स्थित अटल पथ की है, जहां पुलिस की ही दो जिप्सी की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें ओएसडी और डीएसपी जख्मी है। वहीं ड्राइवर को भी हल्की चोट लगी है। फिलहाल सभी घायलों का इलाज चल रहा है।

पटना में दो पुलिस जिप्सी की आमने-सामने भिड़ंत, ओएसडी और DSP घायल
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: राजधानी पटना में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामला पटना के पुनाइचाक स्थित अटल पथ की है, जहां पुलिस की ही दो जिप्सी की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें ओएसडी और डीएसपी जख्मी है। वहीं ड्राइवर को भी हल्की चोट लगी है। फिलहाल सभी घायलों का इलाज चल रहा है।  

मिली जानकारी के अनुसार, पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र के पंप हाउस अटल पथ ओवर ब्रिज के पास का है। जहां रॉन्ग साइड वैशाली विदुपुर थाना की पुलिस जिप सामने से आ रही एक अन्य प्रशासनिक स्कॉर्पियो कार से जा टकराई है। जिसमें दोनों गाडियों को काफी क्षति ग्रस्त हुआ है। फिलहाल इस घटना की जानकारी यातायात पुलिस और स्थानीय थाना एसके पुरी को दी गई है।

वहीं, घटना की सुचना के बाद स्थानीय थाना मौके पर पहुंची और गाड़ियों को अटल पथ के बीच सड़क से हटकर साइड कर दिया गया है। घटना में ओएसडी डीएसपी के घायल होने और ड्राइवर किशोर को हल्की चोट आने की सूचना है। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। वहीं घटना के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुटी है।

पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट