मुजफ्फरपुर में चूड़ी कारोबारी की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने सीने में मारी दो गोलियां, कहां सो रही बिहार पुलिस..?
मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने चूड़ी कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी है। अपराधियों ने चूड़ी कारोबारी के सीने में ताबड़तोड़ दो गोलियां मारकर उसे मौत की नींद सुला दी
MUZAFFARPUR: बिहार में अपराधियों का तांडव सिर चढ़कर बोल रहा है, कथित रुप से प्रदेश में सुशासन बाबू की सरकार में अपराधी बिहार पुलिस को प्रतिदन चुनौती देते हुए अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं पुलिस मानो मूकदर्शक बनकर चुपचाप नजारे का मजा ले रही हो। एक तरफ जहां बीते कुछ दिनों पहले तक विपक्ष में बैठी बीजेपी बिहार में महागठबंधन की सरकार के दौरान जंगलराज का विधवा विलाप कर रही थी, वहीं अब नीतीश कुमार के पलटी मारने के बाद राज्य में अब बीजेपी की ही सरकार तो है, लेकिन शायद वो भूल चुकी है कि बिहार में आज भी अपराधी बिहार को अपनी बपौती समझ बैठे हैं। ताजा मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है, जहां अपराधियों ने चूड़ी कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी है। अपराधियों ने चूड़ी कारोबारी के सीने में ताबड़तोड़ दो गोलियां मारकर उसे मौत की नींद सुला दी।
मिली जानकारी के अनुसार, अपराधियो ने सीने में दो गोली मारी और शव को गढहा थाना क्षेत्र के लालपुर में फेंक दिया। शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। जिसके बाद लोगों ने मामले की जानकारी गढ़हा थाने की पुलिस को दे दी।
इधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। वहीं, मौके से आधार कार्ड, पैन कार्ड समेत अन्य कागजात बरामद किया। शव के पास से एक हेलमेट भी मिला है। मृतक की पहचान बोचहा थाना के कर्णपुर दक्षिणी निवासी 55 वर्षीय मो। निसार के रूप में हुई है।
घटना को लेकर पुलिस ने मृतक के परिजन को जानकारी दे दी गई। जानकारी मिलने पर परिजन एसकेएमसीएच पहुंचे और शव को देखते ही फूट-फूटककर रोने लगे। परिजनो ने बताया कि गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस द्वारा जानकारी मिली है। निसार की किसी से क्या दुश्मनी थी यह पता नहीं है।
परिजन ने बताया कि निसार बोचहा में ही लहठी का दुकान चलाता था। कल शाम घर से निकला था। उसके बाद से उसकी कोई जानकारी नहीं मिली। सोमवार को पता चला की निसार की हत्या कर दी गई है और शव को लालपुर में फेंक दिया गया है।
इधर, घटना को लेकर गढ़हा थानेदार विनोद दास ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। जांच में पता चला है कि अपराधियों ने निसार की हत्या दूसरे जगह की है। हत्या के बाद शव को लालपुर में फेंक दिया। बाइक और मोबाइल बरामद नहीं किया जा सका है।