जेडीयू विधायक बीमा भारती को दरभंगा के मंदबुद्धि तृप्ति ने दी थी धमकी, पहले भी कई लोगों को धमका चुका है

रूपौली की जदयू विधायक बीमा भारती को जान से मारने की धमकी देने वाला दरभंगा के कमतौल का रहने वाला तृप्ति नारायण चौधरी है। वह अपने पिता योगेंद्र नारायण चौधरी के साथ राजस्थान के रावतभाटा में रहता है। योगेंद्र रावतभाटा में पानी की बोतल बेचता है।

जेडीयू विधायक बीमा भारती को दरभंगा के मंदबुद्धि तृप्ति ने दी थी धमकी, पहले भी कई लोगों को धमका चुका है

PATNA: रूपौली की जदयू विधायक बीमा भारती को जान से मारने की धमकी देने वाला दरभंगा के कमतौल का रहने वाला तृप्ति नारायण चौधरी है। वह अपने पिता योगेंद्र नारायण चौधरी के साथ राजस्थान के रावतभाटा में रहता है। योगेंद्र रावतभाटा में पानी की बोतल बेचता है। धमकी देने वाला तृप्ति मंदबुद्धि का बताया जाता है। पटना पुलिस की टीम ने राजस्थान पुलिस से संपर्क किया। यही नहीं, वीडियो कॉल से भी पटना पुलिस ने तृप्ति से बात की। राजस्थान पुलिस ने पटना पुलिस को बताया कि तृप्ति कई वीआईपी को इस तरह की धमकी दे चुका है। गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश किया गया था, पर उसकी दिमागी हालत की वजह से छोड़ दिया गया। सचिवालय थानेदार विनोद राम ने बताया कि पटना पुलिस की टीम राजस्थान जाएगी और उससे पूछताछ करेगी। पुलिस ने बीमा से भी तृप्ति और उसके पिता से बात करा दी है।

गौरतलब है कि बीमा भारती को 13 फरवरी को उनके सरकारी मोबाइल नंबर पर 9462973832 से धमकी दी गई थी। उसके बाद उन्होंने सचिवालय थाने में सनहा दर्ज कराया था। सूत्रों के अनुसार, उनके आवेदन पर सचिवालय थाना में केस दर्ज होने और मीडिया में खबर आने के बाद तृप्ति की मां ने थानेदार से बात की और उसके बारे में सारी जानकारी दी। उसने पुलिस को बताया कि तृप्ति कुछ नहीं करता है। वह मोबाइल से इसी तरह की लोगों को धमकी देता रहता है। पटना पुलिस ने उसके गांव से भी उसके बारे में सत्यापन कराया है।

पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट