बिहार में अपराधियों का नंगा नाच, रंगदारी नहीं देने पर पटना में तीन कारोबारियों को मारी गोली, एक ने तोड़ा दम, कहां सो रही पटना पुलिस..?

ताजा मामला पटना से सामने आया है...जहां अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर शुक्रवार की रात में तीन कारोबारियों को गोली मार दी। जिसमें एक कारोबारी की मौत हो गई।

बिहार में अपराधियों का नंगा नाच, रंगदारी नहीं देने पर पटना में तीन कारोबारियों को मारी गोली, एक ने तोड़ा दम, कहां सो रही पटना पुलिस..?
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: बिहार में अपराधियों का खुलेआम नंगा नाच चालू है। अपराधियों ने तो राजधानी पटना को अपने बाप-दादा की बपौती समझ लिया है। जब जिसे मन आ रहा है उसे ठोक रहे हैं। जब जिसका मन मचल रहा है वो अपनी पसंद की लड़की का रेप कर रहा है। सरेआम छिनतई, ज्वैलरी शॉप से करोड़ों के गहने लूटे जा रहे हैं। वहीं लालू यादव और तेजस्वी यादव की सरकार पर बार-बार जंगलराज का भोंपू बजाने वाले तथाकथित सुशासन बाबू को मानो सांप सूंघ गया हो। बीजेपी और जेडीयू के नेताओं के मुंह से अपराधियों पर एक्शन की बातें अब बिल्कुल भी शोभा नहीं देती है। खैर...जब बिहार के पूर्व मंत्री और वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी जैसे बड़े नेता के पिता का ही मर्डर हो सकता है तो आपको-हमको यही समझ लेने में भलाई है कि काम हो तभी घर से बाहर निकलें...वरना घर में ही रहेंगे तो सुरक्षित रहने के थोड़े-बहुत चांसेज हैं। वैसे कुछ दिनों पहले ही प्रदेश के मुखिया ने लंबी-लंबी हांकते हुए हाई लेवल मीटिंग बुलाई थी..मीटिंग के बाद मीडिया में एक्शन की कई खबरें चलाई गईं, ऐसा लगा मानो अब बिहार से अपराध खतम...लेकिन मीटिंग की बातें शायद मीटिंग तक ही रह गई...और पुलिस-प्रशासन की ओर से अपराधियों पर नकेल कसने की बिहार के लोगों की उम्मीदें भी बिहार में मॉनसून की तरह हो गई...

वैसे ताजा मामला पटना से सामने आया है...जहां अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर शुक्रवार की रात में तीन कारोबारियों को गोली मार दी। जिसमें एक कारोबारी की मौत हो गई। वहीं दो कारोबारी की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना रामकृष्णानगर थानांतर्गत पिपरा इलाके की है। जहां अपराधियों ने छड़ और सीमेंट व्यवसायी राजेश कुमार और इलेक्ट्रिक दुकानदार (दो सहोदर भाइयों) गजेंद्र कुमार (28) और शिवम कुमार (23) को गोली मार दी। मौके पर ही रामकृष्णानगर के शेखपुरा निवासी राजेश कुमार ने दम तोड़ दिया। जबकि, दोनों सहोदर भाई घायल हैं।

घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग निकले। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। इधर, घटना से आक्रोशित सैकड़ों लोगों ने जमकर हंगामा किया। आरोप है कि रंगदारी को लेकर शेखपुरा के रहने वाले सोनू कुमार ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर गोलीबारी की है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच गई।

रंगदारी मांगने वालों से भिड़ गए गजेंद्र और शिवम

रंगदारी के लिए शुक्रवार की देर रात रामकृष्णानगर थानांतर्गत पिपरा इलाके में बदमाशों ने व्यवसायियों को गोली मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों सहोदर भाइयों और राजेश की दुकान पिपरा बाजार में स्थित एक मार्केट के पास है। 10-15 की संख्या में अपराधी हथियार से लैस होकर आये। कुछ अपराधी पैदल और कई बाइक पर सवार थे। अपराधी सबसे पहले राजेश कुमार के छड़-सीमेंट की दुकान में घुसे। वहां उनसे रंगदारी मांगी। यह देख इलेक्ट्रिक सामान बेचने वाले दोनों सहोदर भाई गजेंद्र और शिवम अपराधियों से भिड़ गये। इस पर अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। राजेश को सीने जबकि गजेंद्र को पीठ और शिवम को जांघ में गोली लगी है।