43 करोड़ की लागत से बन रहे घाटों का कार्य अगस्त तक होगा पूरा, लोगों को मिलेंगे ये फायदे

नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश मिश्रा ने मंगलवार को पटनासिटी के भद्र घाट इलाके का दौरा किया। इस दौरान मंत्री ने भद्र घाट, महावीर घाट और नौजर घाट तक पैदल चलकर निर्माण कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट ली और काम में तेजी लाने के निर्देश भी दिए।

43 करोड़ की लागत से बन रहे घाटों का कार्य अगस्त तक होगा पूरा, लोगों को मिलेंगे ये फायदे
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNACITY : नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश मिश्रा ने मंगलवार को पटनासिटी के भद्र घाट इलाके का दौरा किया। इस दौरान मंत्री ने भद्र घाट, महावीर घाट और नौजर घाट तक पैदल चलकर निर्माण कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट ली और काम में तेजी लाने के निर्देश भी दिए।

मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इन तीनों घाटों का निर्माण कार्य अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस योजना पर करीब 43 करोड़ रुपये की लागत आ रही है, जिसमें घाटों पर लैट्रिन-बाथरूम, चेंजिंग रूम और अन्य जरूरी सुविधाओं का भी निर्माण किया जा रहा है। मंत्री ने यह भी कहा कि निर्धारित समयसीमा के अनुसार 31 अगस्त तक कार्य पूर्ण कर घाटों को आमजन को समर्पित कर दिया जाएगा। 

वहीं, जब पत्रकारों ने घाट के आसपास अतिक्रमण के मुद्दे पर सवाल किया तो मंत्री ने जवाब देने से परहेज करते हुए केवल अपने विभागीय कार्यों का हवाला देकर निकल गए। निरीक्षण के दौरान बिहार विधानसभा अध्यक्ष और पटनासिटी के स्थानीय विधायक नंदकिशोर यादव भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि अब तक 52 करोड़ की लागत से छह घाटों का निर्माण पूरा किया जा चुका है और तीन घाटों का कार्य प्रगति पर है। विधायक सह विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा कि आने वाले समय में शेष बचे घाटों का भी निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

पटनासिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट