बिहार के इस सरकारी स्कूल में अचानक अकेले पहुंचे ACS एस सिद्धार्थ, सामान्य व्यक्ति की तरह प्रार्थना में हुए शामिल, शिक्षकों ने..

बिहार शिक्षा विभाग इन दिनों लगातार एक्शन में है। जिसका जीता-जागता उदाहरण शुक्रवार को देखने को भी मिला, जब शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के एक स्कूल में अकेले पहुंच गए और...

बिहार के इस सरकारी स्कूल में अचानक अकेले पहुंचे ACS एस सिद्धार्थ, सामान्य व्यक्ति की तरह प्रार्थना में हुए शामिल, शिक्षकों ने..
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NALANDA: बिहार शिक्षा विभाग इन दिनों लगातार एक्शन में है। जिसका जीता-जागता उदाहरण शुक्रवार को देखने को भी मिला, जब शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के एक स्कूल में अकेले पहुंच गए और सामान्य व्यक्ति के रूप में प्रार्थना की कतार में शामिल हो गए। एसीएस एस.सिद्धार्थ नालंदा के नूरसराय के सरदारबिगहा स्कूल पहुंचे थे। जहां उन्हें कुछ शिक्षकों ने पहचान लिया। उसके बाद एसीए बच्चों और शिक्षकों से रूबरू हुए विद्यालय में पठन पाठन समेत सभी प्रकार की व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान बच्चों से उन्होंने घुलमिलकर बात की।

स्कूल तक पहुंचने से पूर्व उन्होंने सरकारी वाहन को काफी पहले रोक दिया और अकेले सरदारबिगहा स्कूल पहुंचे गए। इस वजह से एसीएस के आने का पता किसी को नहीं चला। लेकिन शिक्षक द्वारा पहचान लिए जाने के बाद उन्होंने बच्चों से शिक्षा, सुविधा, एमडीएम, नया मेनू, अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी छात्रों के साथ साथ शिक्षकों से ली। सफाई कम होने पर इसकी महत्ता बतायी। साथ ही, नियमित रूप से सफाई करने व कराने का आदेश दिया।